अपडेटेड 26 February 2024 at 15:41 IST
भारत ने इंग्लैंड के बैजबॉल की उड़ाई धज्जियां लेकिन स्टोक्स की अकड़ बरकरार! हार के बाद दिया बड़ा बयान
IND vs ENG Test Series: करारी शिकस्त झेलने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि भले ही इस मैच में भारत को जीत मिली हो, लेकिन हमने भी अच्छा खेला।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs ENG 4th Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए टेस्ट को 5 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया। हालांकि, इस लचर प्रदर्शन के बाद भी इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के तेवर में कोई बदलाव नहीं आया है। जिस 'बैजबॉल' क्रिकेट पर इंग्लैंड को गुमान था उसे टीम इंडिया ने बुरी तरह से फ्लॉप साबित कर दिया। सीरीज का पहला हारने के बावजूद रोहित एंड कंपनी ने दमदार वापसी की और लगातार तीन मैचों में अंग्रेजों को बुरी तरह पीटा।
रांची टेस्ट में करारी शिकस्त झेलने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि भले ही इस मैच में भारत को जीत मिली हो, लेकिन हमने भी अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे मेरी टीम पर गर्व है।
रांची टेस्ट हारकर क्या बोले बेन स्टोक्स?
एक मैच शेष रहते ही सीरीज गंवाने के बाद बेन स्टोक्स ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन टेस्ट मैच था।' यदि आप स्कोरबोर्ड देखें, तो यह कहेगा कि भारत 5 विकेट से जीता, लेकिन जिस तरह से चीजें सामने आईं, हर दिन उतार-चढ़ाव आया, उसे इसका श्रेय नहीं दिया गया। मैं केवल अपनी टीम पर गर्व कर सकता हूं, हमारे पास कुछ अनुभवहीन स्पिनर (बशीर और हार्टले) हैं, लेकिन मुझे उनके प्रयासों पर गर्व है, वे बहुत अधिक अनुभव के बिना यहां आए और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, मैं उनसे इससे ज्यादा अधिक कुछ नहीं मांग सकता था।
बेन स्टोक्स ने आगे कहा, ''मेरी कप्तानी का एक हिस्सा युवाओं को आनंद लेने और भारत में कुछ कठिन और डराने वाली परिस्थितियों में खेलने की आजादी देना है। मैं टेस्ट क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, दोनों टीमों में आने वाले युवाओं की संख्या टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छी स्थिति तैयार करती है। यदि आप कल देखें, तो कुछ भी संभव था, स्पिनरों (अश्विन, जड़ेजा और कुलदीप) के खिलाफ बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय रूप से कठिन था, रन बनाना मुश्किल हो गया था और स्ट्राइक रोटेट करना भी मुश्किल हो गया था। हम जानते थे कि पिच इससे बेहतर नहीं होगी, जैसा हमने आज देखा। मुझे नहीं लगता कि जो रूट की आलोचना उचित है, उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है और 12,000 टेस्ट रन बनाए हैं।''
भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
रांची टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है। बता दें कि 2012 के बाद से अभी तक भारत ने घरेलू जमीन पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 February 2024 at 14:51 IST