अपडेटेड 5 February 2024 at 14:53 IST
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड से लिया पिछली हार का बदला, शानदार जीत में छाए शुभमन-जायसवाल और बुमराह
विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 106 रनों से जीत लिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम ने इंग्लैंड से पिछली हार का बदला ले लिया है। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 106 रनों से जीत लिया। भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम सिर्फ 292 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस शानदार जीत में तीन खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। बल्ले से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने धमाल मचाया, जबकि गेंद से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंग्रेजों के होश उड़ाए।
भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम सिर्फ 292 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस शानदार जीत में तीन खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। बल्ले से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने धमाल मचाया, जबकि गेंद से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंग्रेजों के होश उड़ाए।
भारत की जीत में छाए यशस्वी, शुभमन और बुमराह
विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पिछली हार को भुलाकर शानदार वापसी की। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला और दोहरा शतक जड़कर महफिल लूट ली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 290 गेंदों पर 209 रनों की शानदार पारी खेली।
यशस्वी की इस पारी के दम पर भारत ने पहली इनिंग में 396 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जलवा दिखाया और 6 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को करारा झटका दिया। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रनों पर ढेर हो गई।
दूसरी पारी में गिल ने जीता दिल
पिछले कई मैचों से रनों के लिए तरस रहे शुभमन गिल ने आखिरकार फॉर्म में वापसी की और दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया। गिल ने 104 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को मैच में आगे कर दिया। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 9 विकेट झटकने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 February 2024 at 14:19 IST