अपडेटेड 9 March 2024 at 15:55 IST

धर्मशाला टेस्‍ट में भारत ने इंग्‍लैंड को धो डाला, पारी और 64 रनों से जीत 4-1 से सीरीज पर कब्जा

भारत ने इंग्लैंड से पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच पारी और 64 रन से जीतकर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 4-1 से अपने नाम की।

Follow : Google News Icon  
IND vs ENG 5th Test Match
IND vs ENG 5th Test Match | Image: BCCI

Ind Vs England Test Match: अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने मैच में नौ विकेट लिए जिससे भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही शनिवार को यहां पारी और 64 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने इस तरह से पांच मैच की श्रृंखला 4-1 से जीती।

इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन पर आउट हो गई थी जिसके जवाब में भारत ने 477 रन बनाकर 259 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 195 रन पर आउट हो गई। पहली पारी में चार विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में 77 रन देकर 5 विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सर्वाधिक 84 रन बनाए।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 9 March 2024 at 14:18 IST