Published 13:58 IST, October 1st 2024
BREAKING: भारत ने बांग्लादेश की निकाली हेकड़ी, टीम इंडिया ने 2 दिन में 7 विकेट से रौंदा, जीती सीरीज
IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा रहा। भारत ने कानपुर में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।
IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा रहा। भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया।
आपको बात दें कि ये वही बांग्लादेश की टीम है जिसने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। भारत ने बांग्लादेश को हराकर उनकी औकात दिखा दी।
कानपुर टेस्ट का हाल?
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पांचवें दिन 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। कानपुर टेस्ट की शुरुआत 27 सितंबर से हुई। पहले दिन बारिश और खराब लाइट के चलते सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया था। जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के मुकसान पर 103 रन बनाए थे।
कानपुर टेस्ट में दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द रहा। चौथे दिन जब खेल की शुरुआत हुई तो भारतीय गेंदबाजों ने अपना अटैक दिखाते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों के एक-एक कर पवेलियन रवाना शुरु कर दिया। बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में मोमिनुल हक ने शतक जड़ा था। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से बुमराह ने तीन, सिराज ने दो, अश्विन ने 2, आकाशदीप ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट झटका।
बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमटी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारत को तब 52 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम ने 146 रन बनाए और भारत के सामने 95 रन का लक्ष्य दिया था।
टीम इंडिया को 95 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे रोहित एंड कंपनी ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। विराट कोहली 29 रन और ऋषभ पंत चार रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा आठ रन, शुभमन गिल छह रन और यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर आउट हुए। विराट और यशस्वी के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट लिए, जबकि तैजुल इस्लाम को एक विकेट मिला। यशस्वी ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। इसी के साथ टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट में 7 विकेट से जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें- 'मेरा प्यार मिटेगा नहीं...' MS Dhoni का इस खूबसूरत एक्ट्रेस से था अफेयर! सालों बाद सनसनीखेज खुलासा | Republic Bharat
Updated 14:22 IST, October 1st 2024