Published 09:43 IST, September 15th 2024
34 शतक मारकर भी टीम इंडिया में जगह के लिए तरस रहा ये बल्लेबाज, गंभीर राज में बदलेगी किस्मत?
Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया-बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने शानदार शतक जड़ा। डोमेस्टिक क्रिकेट में वो अभी तक 34 सेंचुरी ठोक चुके हैं।
Duleep Trophy 2024 Abhimanyu Easwaran: दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया-बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने शानदार शतक जड़ा। शनिवार को अनंतपुर में इंडिया-सी के खिलाफ चल रहे मैच की पहली पारी में उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 143 रन बना लिए। वो अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं और इंडिया-सी के 525 रनों के जवाब में इंडिया-बी ने अभी तक 309 रन बना लिए हैं।
29 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन पिछले कई सालों से डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक वो भारतीय चयनकर्ताओं को खुश करने में नाकाम रहे हैं। अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में बंगाल की कप्तानी करते हैं। दलीप ट्रॉफी 2024 में उन्होंने शानदार शतक ठोककर एक बार फिर फैंस और सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
अभिमन्यु ईश्वरन का क्रिकेट करियर
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अभिमन्यु ईश्वरन ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अभी तक कुल 34 शतक ठोक चुके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 95 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं और 47.13 की औसत से 7023 रन बनाए हैं जिसमें 24 शतक शामिल है। लिस्ट ए करियर की बात करें तो अभिमन्यु ने यहां भी 9 शतक जड़ा है। टी20 क्रिकेट में भी उनके नाम एक शतक है। इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें अभी तक भारत की तरफ से डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है। आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि डोमेस्टिक क्रिकेट में 34 शतक जड़ने के बावजूद उन्हें अभी तक आईपीएल में किसी टीम की तरफ से भाव नहीं मिला है।
Duleep Trophy: इंडिया-बी बनाम इंडिया-सी
अनंतपुर में खेले जा रहे इंडिया-बी बनाम इंडिया-सी मैच की बात करें तो India-B के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनका ये निर्णय गलत साबित हुआ क्योंकि इंडिया-सी ने स्कोरबोर्ड पर 525 रन टांग दिए। लंबे समय बाद वापसी कर रहे युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन 111 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद इंडिया-बी ने तीसरे दिन के स्टंप तक 7 विकेट खोकर 309 रन बना लिए हैं। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 143 रन और राहुल चाहर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Neeraj Chopra का टूटा दिल, 1 cm से फिसला गोल्ड मेडल, चोटिल होने के बावजूद फेंका इतने मीटर का थ्रो
Updated 09:43 IST, September 15th 2024