Published 17:25 IST, July 9th 2024
T20 वर्ल्ड कप में हार का भारत से बदला लेगा साउथ अफ्रीका? यहां होगा करो या मरो वाला मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर भिड़ंत होने वाली है, जिसमें साउथ अफ्रीका भारत से फाइनल में हार का बदला लेने उतरेगा।
T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने एक बार फिर दुनिया फतह की है। टीम इंडिया (Team India) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीता है, जिसके बाद पूरी दुनिया भारत का इस्तकबाल कर रही है।
भारत की इस कामयाबी को लेकर हर कोई उसे बधाई दे रहा है, लेकिन एक देश या ये कहें कि एक टीम ऐसी है, जो शायद भारत से बदला लेने की फिराक में बैठी है। हम जानते हैं कि आपके जहन में पाकिस्तान (Pakistan) का नाम आ रहा होगा, लेकिन हम यहां पाकिस्तान (Pakistan) नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका (South Africa) की बात कर रहे हैं। T20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार का भारत से बदला लेने के लिए साउथ अफ्रीका तैयार बैठा है और अब उसे ये मौका मिलने वाला है।
WCL में भारत-साउथ अफ्रीका की भिड़ंत
T20 वर्ल्ड कप के बाद भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच भिड़ंत होने वाली है। फर्क केवल इतना है कि इस बार दोनों देशों के दिग्गज भिड़ने वाले हैं। बड़ी बात ये है कि भारत के लिए ये मैच भी करो या मरो वाला मैच है। दरअसल हम बात कर रहे हैं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) की। दुनियाभर के दिग्गजों के बीच इंग्लैंड में खेले जा रहे इस T20 टूर्नामेंट में भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड भी हिस्सा ले रहे हैं।
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में 10 जुलाई, बुधवार को नॉर्थम्प्टन में ये मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों का ये आखिरी लीग मैच होगा। भारत ने इस मैच में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 2 में हार और 2 में जीत मिली है। वहीं साउथ अफ्रीका अब तक अपने तीनों मैच हारा है। भारत को सेमीफाइनल में जाने के लिए किसी भी हाल में ये मैच जीतना होगा, जबकि साउथ अफ्रीका का मकदस भारत से T20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार का बदला लेना होगा। भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई जहां युवराज सिंह तो वहीं साउथ अफ्रीका की कमान जैक्स कैलिस के हाथ में है।
बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 29 जून को बारबाडोस में खेले गए 2024 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर विश्व कप जीता था।
एक नजर दोनों टीमों पर
भारत चैंपियंस
युवराज सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, पवन नेगी, हरभजन सिंह, अनुरीत सिंह, धवल कुलकर्णी, आरपी सिंह/युसूफ पठान, राहुल शर्मा।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस
जैक्स कैलिस (कप्तान), रिचर्ड लेवी (विकेटकीपर), नील मैकेंजी, जीन-पॉल डुमिनी, एशवेल प्रिंस, जस्टिन ओनटोंग, डेन विलास, वर्नोन फिलेंडर, चार्ल लैंगवेल्ट, डेल स्टेन, इमरान ताहिर।
Updated 17:25 IST, July 9th 2024