अपडेटेड 19 October 2024 at 23:21 IST

BREAKING: भारत ने पाकिस्तान को फिर दिखाई औकात, इमर्जिंग एशिया कप में हराया

भारत ने क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाई है। भारत ने ओमान में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है।

Follow : Google News Icon  
india a beat pakistan a in emerging asia cup by 7 runs
भारत ने पाकिस्तान को हराया | Image: X

IND A v PAK A: भारत (India) ने पाकिस्तान ( Pakistan ) को एक बार फिर उसकी औकात दिखा दी है। तिलक वर्मा (Tilak Varma) की अगुवाई वाली भारत ए (India A) टीम ने पाकिस्तान शाहीन ( Pakistan Shaheens) टीम को मौजूदा 2024 इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2024) में धूल चटाई हैै। 

क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच ओमान (Oman) में शनिवार, 19 अक्टूबर को रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत (India) ने पाकिस्तान ( Pakistan ) को 7 रन से हरा दिया। 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से आक्रामक अंदाज दिखाया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और प्रभसिमरन (Prabh Simran) पहले ही सेट होकर आए और पहली ही गेंद पर प्रहार करना शुरू कर दिया। अभिषेक (Abhishek) तो विस्फोटक अंदाज के लिए मशहूर हैं ही, लेकिन प्रभसिमरन (Prabh Simran) ने भी कातिलाना बल्लेबाजी की।

दोनों युवा भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और 6 ओवर में 60 से ऊपर का स्कोर बना डाला, हालांकि दोनों ज्यादा लंबी पारियां नहीं खेल पाए। अभिषेक शर्मा 35, जबकि प्रभसिमरन 36 रन बनाकर आउट हो गए। 

Advertisement

मजबूत शुरुआत का बाकी खिलाड़ियों ने पूरा फायदा उठाया। सभी बल्लेबाजों ने खुलकर और बेखौफ बैटिंग की। कप्तान तिलक वर्मा ने 2 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 35 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। नेहल वडेरा ने 25 और रमनदीप सिंह ने 17 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर भारत ने 20 ओवर में 183 रन का बढ़िया स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। 

मैच में एक समय तक भारत का पलड़ा भारी लग रहा था, लेकिन अब्दुल समद की विस्फोटक बल्लेबाजी ने पाकिस्तान ( Pakistan ) की वापसी कराई और मैच रोमांचक बना दिया। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, लेकिन अंशुल कंबोज ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 17 रन डिफेंड किए। आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन आए और इस तरह भारत ये मैच 7 रन से जीत गया। 23 साल के अंशुल कंबोज ने 4 ओवर में 3 विकेट चटकाए। इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। 

Advertisement

मोहम्मद हारिस की कप्तानी वाली पाकिस्तान शाहीन टीम में अराफत मिन्हास ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, जबकि सुफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) ने 2 विकेट लिए। 

ये भी पढ़ें- IND v PAK मैच में रमनदीप ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, पाकिस्तानियों के उड़े होश; VIDEO मिनटों में वायरल

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 19 October 2024 at 22:45 IST