Published 16:56 IST, October 13th 2024
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने फिर तोड़ा भारत का सपना, महिला टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया बाहर
IND W vs AUS W: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम बाहर हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया है।
23:14 IST, October 13th 2024
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया
ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से हर भारतीय का दिल तोड़ दिया है। महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और भारत के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी।
21:37 IST, October 13th 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत को लगा पहला झटका
टीम इंडिया को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा। शेफाली 20 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुईं।
21:22 IST, October 13th 2024
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया के बनाए 151 रन
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रेस हैरिस की 40, ताहलिया मैक्ग्रा की 32 और एलिस पेरी की 32 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। भारत के लिए रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, श्रेयंका, पूजा और राधा को एक-एक सफलता मिली।
20:38 IST, October 13th 2024
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिरे
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका ग्रेस हैरिस के रूप में लगा। ग्रेस हैरिस 40 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुईं। ग्रेस हैरिस का विकेट दीप्ति शर्मा ने झटका। दीप्ति शर्मा की ये इस मुकाबले में पहली सफलता है।
19:47 IST, October 13th 2024
IND W vs AUS W Live Score: रेणुका ने लगातार दो गेंदों पर झटके विकेट
रेणुका सिंह ने ऑस्ट्रेलिया को दो लगातार गेंद पर बड़े झटके दिए। पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी की बेथ मूनी को 2 रन बना पवेलियन रवाना किया उसके बाद उन्होंने जॉर्जिया वारहम को बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना कर दिया।
19:45 IST, October 13th 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत के हाथ लग पहली सफलता
रेणुका सिंह ठाकुर ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। बेथ मूनी 2 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुईं।
19:09 IST, October 13th 2024
IND W vs AUS W LIVE Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेट कीपर), ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
19:08 IST, October 13th 2024
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को जल्द से जल्द आउट कर छोटे स्कोर पर रोक सकें।
18:10 IST, October 13th 2024
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका
इस अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़ा बदलाव हुआ। भारत के खिलाफ मैच से पहले ही तायला व्लामिनक चोट के चलते पूरे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई हैं। वहीं, तायला व्लामिनक के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम में ऑलराउंडर हीथर ग्राहम को बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी शामिल किया गया है।
17:00 IST, October 13th 2024
IND W vs AUS W Live Score: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सजीवन सजना, दीप्ति शर्मा, अरंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, एलिसा पेरी, फोएबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वारहम, ताहिला मैक्ग्रा, एनाबल सदरलैंड, सोफी मोलिन्यूक्स, मेगन शट।
16:55 IST, October 13th 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और भारत का आमना-सामना 34 बार हुआ है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया पर काफी हावी रही है। ऑस्ट्रेलिया ने 25 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं भारतीय टीम सिर्फ 7 बार जीत हासिल कर पाई है। दोनों टीमों के बाच एक मैच टाई भी रहा है और एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
16:54 IST, October 13th 2024
IND W vs AUS W Live Score: सेमीफाइनल टिकट के लिए कितने रनों से हराना होगा
भारत और ऑस्ट्रेलिया आज यानी 13 अक्टूबर को शारजाह में शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट चाहिए तो उसे ऑस्ट्रेलिया को 61 रन से ज्यादा के अंतर से हराना होगा।इससे वे नेट रन रेट के मामले में काफी आगे चली जाएंगी। साथ ही साथ भारतीय महिला टीम सीधे सेमीफाइनल में चली जाएगी।
16:53 IST, October 13th 2024
IND W vs AUS W Live Score: टीम इंडिया के लिए आर या पार की लड़ाई
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ है। टीम इंडिया के पास सेमीफाइनल में जगह पक्की करने का आखिरी मौका है। एक तरह से हरमनप्रीत सेना के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला आर या पार की लड़ाई होगी।
Updated 23:14 IST, October 13th 2024