अपडेटेड 31 October 2025 at 10:55 IST
IND W vs AUS W: हर दिन रोती थी… कभी रील बनाने पर ट्रोल होती थीं जेमिमा, आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मारी सेंचुरी तो देश कर रहा सलाम
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस रोमांचक मैच में भारत की तरफ से सबसे तूफानी पारी जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली जिन्होंने नाबाद 127 रन बनाए।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। इस रोमांचक मैच में भारत की तरफ से सबसे तूफानी पारी जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली जिन्होंने नाबाद 127 रन बनाकर महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा वनडे रन चेज का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
अपने इस शानदार खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के सम्मान से भी नवाजा गया था। बाद में जेमिमा रोड्रिग्स ने खुलासा किया कि कैसे वो पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से ठीक नहीं थीं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान वो एंग्जायटी से जूझ रही थीं।
सेंचुरी मारने पर बोलीं जेमिमा रोड्रिग्स
जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार परफॉर्मेंस के बाद आज पूरा भारत उन्हें सलाम कर रहा है। हालांकि, उनके लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल भरे बीते। उन्होंने आगे कहा कि ये एक सपने जैसा लगता है और अभी भी यह समझ में नहीं आया है। जेमिमा ने कहा कि पिछले साल उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया था जबकि वो अच्छी फॉर्म में थीं। फिर कुछ चीजें लगातार होती रहीं और उनके कंट्रोल में कुछ नहीं रहा। क्रिकेटर ने कहा कि इस टूर्नामेंट के दौरान वो लगभग हर दिन रोती थीं।
जेमिमा ने कहा कि इतनी चिंता और मानसिक रूप से ठीक ना होने के बाद भी उन्हें पता था कि उन्हें कुछ करके दिखाना होगा। अब ऊपरवाले ने सब संभाल लिया। उन्होंने कहा कि शुरू में वो बस खेल रही थीं और खुद से बात करती। मैच आखिरी ओवर में पहुंचा तो वो शांत रहने की सोच रही थीं क्योंकि उन्हें पता था कि ऊपरवाला उनके साथ है। वो मैदान पर खड़ी थीं और ऊपरवाले ने उनके लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा- मेरे अंदर काफी कुछ बचा था लेकिन मैं बस शांत रहने की कोशिश कर रही थी।
Advertisement
फाइनल में साउथ अफ्रीका से टकराएगी टीम इंडिया
अब टीम इंडिया की भिड़ंत फाइनल में साउथ अफ्रीका के साथ होगी। साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है। इसने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। हालांकि, फाइनल का कप अभी तक टीम इंडिया (महिला) को नहीं मिला है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की इस टीम की कोशिश रहेगी कि इस बार इतिहास रचा जाए और वर्ल्ड कप भारत की धरती पर भारत को ही मिले।
ये भी पढ़ेंः IND W vs AUS W: विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, जेमिमा-हरमनप्रीत की साझेदारी से बना रन चेज का नया रिकार्ड
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 October 2025 at 10:55 IST