Advertisement

अपडेटेड 7 July 2024 at 20:08 IST

IND vs ZIM: भारत ने दूसरा टी20 जीता, जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया, अभिषेक-आवेश ने जमाया रंग

IND vs ZIM 2nd T20I: भारत ने जिन्बाब्वे को दूसरे टी20 मुकाबले में 100 रनों से हरा दिया। इस सीरीज में भारत और जिम्बाब्वे 1-1 मुकाबले जीतकर बराबरी पर हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
Advertisement
IND beat ZIM in 2nd T20I Match
IND beat ZIM in 2nd T20I Match | Image: BCCI

IND vs ZIM 2nd T20I: भारत ने जिन्बाब्वे को दूसरे टी20 मुकाबले में 100 रनों से हरा दिया। इस सीरीज में भारत और जिम्बाब्वे 1-1 मुकाबले जीतकर बराबरी पर हैं। टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने शानदार फॉर्म में खेलते हुएशतक जड़ा तो वहीं आवेश खान ने गेंदबाजी में धुंआधार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। 

दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे 18.4 ओवर में 10 विकेट पर 134 रन बना सकी।

भारतीय पारी का हाल

भारत ने दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इससे पहले शनिवार को जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया था। हालांकि, रविवार को भारतीय टीम ने मेजबानों से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया।


हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के शतक और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन बनाए। इस मैदान पर यह किसी टीम द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने 229/2 रन बनाए थे।

अभिषेक शर्मा ने जड़ा पहला शतक

अभिषेक ने अपने करियर के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों का सहारा लिया। वहीं, गायकवाड़ ने 38 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इस मैच में वह 77 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, रिंकू सिंह भी 22 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे।

जिम्बाब्वे की पारी का हाल

जिम्बाब्वे की शुरुआत इस मुकाबले में झटके साथ हुई थी। पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने काया को बोल्ड किया था। वह सिर्फ चार रन बना पाए। इसके बाद मोर्चा मधवेरे (43) और बेनेट (26) ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 15 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी हुई। तीसरे ओवर में मुकेश कुमार ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक गेंदबाजी का मुजायरा पेश करते हुए बेनेट को बोल्ड किया। वह नौ गेंदों में 26 रन बनाकर आउचट हुए। इसके बाद आवेश खान ने कहर बरपाया। पारी के चौथे ओवर में उन्होंने दो विकेट चटकाए। आवेश ने मायर्स (0) और रजा (4) को आउट किया। इस मैच में कैंपबेल ने 10, मदांडे ने शून्य, मसाकाद्जा ने एक, जोंगवे ने 300, मुजरबानी ने दो और चतारा (नाबाद) ने शून्य रन बनाए। भारत के लिए मुकेश और आवेश ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं, रवि बिश्नोई को दो और सुंदर को एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- 'शतकवीर' अभिषेक शर्मा की तूफानी सेंचुरी; चौके-छक्कों जड़ते हुए रोहित, सूर्या के क्लब में ली एंट्री | Republic Bharat
 

पब्लिश्ड 7 July 2024 at 19:59 IST