अपडेटेड 13 July 2024 at 15:57 IST

IND vs ZIM Pitch Report : हरारे की पिच पर गेंदबाजों पर चलेगा जादू या बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले?

भारत की नजरें जीत की हैट्रिक के साथ सीरीज पर होगी, वहीं जिम्बाब्वे की नजर सीरीज में रोमांच का तड़का लगाने पर होगी। चौथे टी20 से पहले जानें हरारे की पिच रिपोर्ट?

Follow : Google News Icon  
IND vs ZIM Pitch Report
IND vs ZIM Pitch Report | Image: BCCI

IND vs ZIM Pitch Report: भारत और जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मैच बहुत अहम होगा। भारतीय कप्तान शुभमन गिल की नजरें इस मुकाबले में जात हासिल कर 3-1 से बढ़त पर होगी तो वहीं जिम्बाब्वे भी आज के मुकाबले में जीत हासिल कर 2-2 से सीरीज बराबर करना चाहेगी।

पिछले दोनों ही टी20 मैच भारत ने पहले बैटिंग करते हुए अच्छा खासे अंतर से जीते हैं। ऐसे में आज टीम इंडिया की नजरें जीत की हैट्रिक के साथ सीरीज अपने नाम करने पर होगी। वहीं जिम्बाब्वे की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज में रोमांच का तड़का लगाने पर होगी। चौथे टी20 मुकाबले से पहले जानें कैसी है हरारे की पिच रिपोर्ट?

कैसी है हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच?

हरारे की पिच को समझना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है। यहां की पिच पर असमतल उछाल के साथ-साथ डबल पेस भी है। कभी गेंद रुकर आती है तो कभी तेजी में निकल जाती है। ऐसे में कई बल्लेबाजों को यहां शुरुआत में दिक्कत आती है, मगर सेट बल्लेबाज यहां बड़ा स्कोर कर सकता है, जैसा कि हमने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को करते देखा है। आज के मुकाबले में भी कुछ इसी तरह की पिच होने की संभावना है। शाम को मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है और तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। यहां टीमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना पसंद करती है।

पहले बैटिंग करने वाली टीम को मिलता है फायदा

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच ने कुल 44 टी20I मैचों की मेजबानी की है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 26 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में चौथे टी20 मैच में टॉस जीतने वाली टीम बैटिंग चुन सकती है। वहीं पहली पारी का औसत स्कोर 160 रनों के करीब का देखने को मिला है। हरारे के मैदान पर तेज गेंदबाजों को नई गेंद से काफी मदद मिलती है, जिसमें बल्लेबाजों को रन बनाने में संघर्ष करते हुए देखा जाता है।

Advertisement

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज ?

IND vs ZIM चौथे T20I के लिए हरारे का मौसम साफ ​​रहने की उम्मीद है और बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान तापमान 20-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- अनंत-राधिका की शादी में पत्नी संग पहुंचे गौतम गंभीर, VIDEO देख फैंस बोले- मैम के साथ काफी खुश… | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 July 2024 at 15:54 IST