अपडेटेड 6 July 2024 at 11:39 IST

गायकवाड़ के साथ ठीक नहीं कर रहे शुभमन गिल? इस खिलाड़ी को बनाया अपना ओपनिंग जोड़ीदार तो उठे सवाल

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ये साफ कर दिया कि वो बतौर ओपनर खेलेंगे।

Follow : Google News Icon  
ind vs zim 1st t20 shubman gill confirms abhishek sharma will open
शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ | Image: X

IND vs ZIM T20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले टी20 सीरीज में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया नए सिरे से इस फॉर्मेट को खेलने के लिए तैयार है। इस दौरे पर ज्यादातर उन खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनका आईपीएल 2024 और घरेलू क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन था। हरारे में होने वाले पहले टी20 से पहले कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ बड़े संकेत दिए।

जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के कप्तान शुभमन गिल ने कन्फर्म किया कि पहले टी20 में वो बतौर ओपनर खेलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने जोड़ीदार का नाम भी बता दिया जिसके कारण कुछ फैंस थोड़े गुस्से में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सलामी बल्लेबाज के दावेदार थे।

ऋतुराज नहीं अभिषेक होंगे शुभमन के जोड़ीदार

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ये साफ कर दिया कि वो बतौर ओपनर खेलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभिषेक शर्मा उनके ओपनिंग पार्टनर होंगे और ऋतुराज गायकवाड़ नंबर-3 पर खेलेंगे।

बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ पहले भी भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने ज्यादातर मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी की है। आईपीएल 2024 में भी वो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इसी पॉजिशन पर खेलते दिखे थे और उनका प्रदर्शन भी शानदार था। ऐसे में उम्मीद थी कि जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में वो शुभमन के साथ ओपनिंग करेंगे, लेकिन कप्तान ने पंजाब के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को ये जिम्मेदारी देने का फैसला किया है।

Advertisement

भारत के लिए डेब्यू करेंगे अभिषेक शर्मा

पंजाब के युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद उनका चयन किया गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में वो भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ने इस सीजन 16 मैचों में 204.22 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 484 रन बनाए हैं, जिसमें 42 छक्के शामिल है। आईपीएल के किसी सीजन में अभिषेक से ज्यादा छक्के किसी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी ने नहीं जड़ा है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

Advertisement

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, आवेश खान, हर्षित राणा

इसे भी पढ़ें: IND vs ZIM: पहले T20 में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, शुभमन का ओपनिंग पार्टनर कौन?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 July 2024 at 11:20 IST