अपडेटेड 11 October 2025 at 17:28 IST

IND vs WI: Ravindra Jadeja ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाया, 3 विकेट लेकर तोड़ी वेस्टइंडीज टीम की कमर

IND vs WI 2nd test match: पहली पारी में भारत की ओर से कप्तान शुभमन गिन ने 129 रन बनाकर नाबाद रहे और वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की शानदार पारी खेली। साई सुदर्शन ने 87 रनों की पारी खेली है।

Follow : Google News Icon  
IND vs WI Ravindra Jadeja
विकेट लेने के बाद खुशी मनाते रवींद्र जडेजा | Image: BCCI/X

IND vs WI 2nd test match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले का दूसरा दिन था। शुक्रवार से शुरु हुए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।

भारत ने आज 518 रनों के विशाल स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी को घोषित कर दिया और वेस्टइंडीज टीम को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। अपनी पहली पारी खेलने के लिए उतरे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारत के इस विशाल स्कोर के सामने धड़ाधड़ आउट होते दिखे हैं। वहीं, आज रवींद्र जडेजा ने अपनी बॉलिंग की फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाया और तीन विकेट ले लिए।  

43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज ने बनाए 140 रन

आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अपनी पहली पारी खेलने उतरे। इस टीम को पहला झटका भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जॉन कैंपबेल का विकेट लेकर दिया। जडेजा ने कैंपबेल को आठवें ओवर की दूसरी बॉल में आउट कर दिया। जॉन मात्र 10 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर साई सुदर्शन के हाथों कैच थमा बैठे। वेस्टइंडीज को दूसरा झटका टैगेनारिन चंद्रपॉल के विकेट के रूप में लगा। टैगेनारिन को जडेजा ने 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट कर दिए। ये 34 रन बनाकर आउट हुए।

वेस्टइंडीज को तीसरा झटका कुलदीप यादव ने एलिक अथानाजे का विकेट लेकर दिया। 33वें ओवर की पहली गेंद पर ही कुलदीप ने एलिक को आउट कर चलता किया। एलिक अपने अर्धशतक से चुक गए और 41 रन बनाकर पवेलियन की ओर चले गए।

Advertisement


शून्य पर आउट हुए वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज

वेस्टइंडीज को चौथा झटका जडेजा ने उनके कप्तान को शून्य पर आउट करके दिया। जी हां, 33.3 ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर रोस्टन चेज आउट हुए। कैच एंड बोल्ड के साथ विंडीज कप्तान शून्य पर आउट हो गए।

जडेजा ने अपनी उंगलियां घुमाईं और गेंद को धीमा किया। फुल लेंथ की गेंद पर रोस्टन चेज आगे बढ़े और हल्के हाथों से खेलने की कोशिश की। गेंद सतह पर टिकी हुई थी, इसलिए चेज की उम्मीद से थोड़ी देर से आई। चेज ने गेंद को बल्ले के ऊपरी हिस्से से चिप करके गेंदबाज की ओर वापस फेंका। रवींद्र जडेजा थोड़ा सा दाईं ओर मुड़े और गेंद को अपनी कमर के पास ले गए।

Advertisement

गिल और यशस्वी के शतक से भारत 378 रनों से आगे

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत, वेस्टइंडीज से पहली पारी में अभी 378 रन आगे है। भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 518 रन बनाकर अपनी पहली पारी को घोषित कर दिया था। भारत के इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम आज 43 ओवरों में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाई है। अभी मैच का तीन दिन का खेल शेष है और दोनों टीमों की एक-एक पारी भी बची है।


पहली पारी में भारत की ओर से कप्तान शुभमन गिन ने 129 रन बनाकर नाबाद रहे और वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की शानदार पारी खेली। साई सुदर्शन ने 87 रनों की पारी खेली है। 

ये भी पढ़ें - यशस्वी जायसवाल के साथ बीच मैदान पर हुआ कांड! शुभमन ने नहीं दी कुर्बानी, OUT होने के बाद किसपर फूटा गुस्सा?

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 11 October 2025 at 17:28 IST