अपडेटेड 9 December 2025 at 23:46 IST
IND vs SL: श्रीलंका से T20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, दो नए खिलाड़ियों की एंट्री
IND vs SL T20: भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है। टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs SL T20: भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान मंगलवार, 9 दिसम्बर को हो गया है। यह सीरीज 21 से लेकर 30 दिसम्बर, 2025 के बीच खेली जाएगी। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी, तो वहीं स्मृति मंधाना उप कप्तान हैं। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। जी हां, टीम में वैष्णवी शर्मा के अलावा, विकेटकीपर गुनालन कमालिनी को शामिल किया गया है।
टी20 टीम में दो नए चेहरे शामिल
भारत बनाम श्रीलंका के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में 2 नए चेहरे को भी शामिल किया गया है। भारतीय महिला टीम में इस बार गुनालन कमालिनी और वैष्णवी शर्मा खेलती दिखाई देंगी। गुनालन कमालिनी एक विकेटकीपर हैं, जो महिला प्रीमियर लीग में मुंबई के लिए खेल चुकी हैं। वहीं, वैष्णवी शर्मा ने बहुत कम ही टी20 मैच खेले हैं।
विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में मैच
भारत बनाम श्रीलंका टी20 का मैच विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम मैदान में ही खेला जाएगा। जी हां, शुरुआती दो मैच विशाखापट्टनम में और बाकी के तीन टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। इस सीरीज की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, तो वहीं स्मृति मंधाना उप कप्तान हैं। टीम में ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा जैसी सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं।
भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, जी कमालिनी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी और वैष्णवी शर्मा।
Advertisement
भारत बनाम श्रीलंका टी20 मैच शेड्यूल
पहला T20- 21 दिसंबर-(विशाखापट्टनम)
दूसरा T20- 23 दिसंबर-(विशाखापट्टनम)
तीसरा T20- 26 दिसंबर-(तिरुवनंतपुरम)
चौथा T20- 28 दिसंबर-(तिरुवनंतपुरम)
पांचवा T20- 30 दिसंबर-(तिरुवनंतपुरम)
इसे भी पढ़ें: IND vs SA 1st T20I: पहले T20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया, मैच में हार्दिक पांड्या चमके
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 23:44 IST