अपडेटेड 17 July 2024 at 21:42 IST
India tour of Sri Lanka: टीम इंडिया गौतम गंभीर की कोचिंग में एक नया दौरा करने वाली है। ये दौरा गंभीर के लिए अग्निपरीक्षा साबित होगा। 27 जुलाई से टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 सीरीज खेलेगी। उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जहां टीम इंडिया को नए कप्तान की तलाश होगी तो वहीं वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेताब है कि वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को यानी विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका दौरे पर देख पाएंगे या नहीं?
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर की टीम के साथ पहली बैठक के बाद, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित अगले महीने श्रीलंका में होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपने साथियों के साथ जुड़ने के लिए अपनी छुट्टी को कम कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर और BCCI सचिव जय शाह ने एक बैठक की। इसमें भारत के नए हेड कोच ने टीम के लिए अपने लक्ष्य और टीम का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताया।
अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैपियंस ट्रॉफी के पहले टीम इंडिया को सिर्फ दो ही वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में हेड कोच गंभीर चाहते हैं कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी सारे वनडे मुकाबलों का हिस्सा बनें। कप्तान रोहित शर्मा अभी अमेरिका में छुट्टी मना रहे हैं। वह वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका जाने का फैसला कर सकते हैं।हालांकि, रोहित ने अभी तक अपने फैसले की पुष्टि नहीं की है। रोहित आते हैं तो टीम उनके कप्तानी में ही मैदान पर उतरेगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो केएल राहुल के नाम पर कप्तान के रूप में विचार किया जा सकता है।
कोहली और बुमराह की सीरीज में उपलब्धता पर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये दोनों खिलाड़ी वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे और इनके खेलने पर विचार की भी संभावना नहीं है। ये भी बताया गया है कि भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वह टी20 सीरीज में टीम के साथ हो सकते हैं, लेकिन शायद उन्हें टी20 का नया कप्तान नहीं बनाया जाए।
पब्लिश्ड 17 July 2024 at 21:42 IST