sb.scorecardresearch

Published 22:47 IST, October 9th 2024

IND vs SL: दशहरा से पहले 'लंका' दहन, भारत ने श्रीलंका को रौंदा, सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया कदम

Women's T20 World Cup IND vs SL: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 82 रनों से हराया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
IND W vs SL W
IND W vs SL W | Image: X/ ICC

Women's T20 World Cup IND vs SL: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। बुधवार को हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने श्रीलंका को 82 रनों से रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है। 

दुबई में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक के दम पर 172 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंकन टीम सिर्फ 90 रन बना सकी और भारत ने ये मुकाबला आसानी से जीत लिया।

भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी 

इस मुकाबले में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। श्रीलंका के सामने भारतीय महिला टीम ने जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा। 

जवाब में श्रीलंका की महिला टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 90 रन ही बना पाई। इसी के साथ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप का बदला पूरा किया और टी20 विश्व कप में अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा। भारत की ओर से शेफाली वर्मा 43 रन, स्मृति मंधाना ने 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 52 रनों की शानदार पारी खेली। 

भारतीय गेंदबाजों ने भी दिखाया दम

कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। भारत की ओर से आशा शोभना और अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए। रेणुका सिंह ठाकुर ने दो और श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिए। 

ये भी पढ़ें- IND vs SL LIVE: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को चाहिए बड़ी जीत, सेमीफाइनल में जगह पक्का करने का मौका | Republic Bharat

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Updated 22:59 IST, October 9th 2024