अपडेटेड 27 July 2024 at 20:46 IST

IND vs SL: सूर्या का बड़ा फैसला, सैमसन के साथ इस वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर को भी किया Playing XI से बाहर

कप्तान सूर्यकुमार ने प्लेइंग इलेवन में सैमसन को जगह नहीं दी। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके शिवम दुबे को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Sanju Samson
Sanju Samson | Image: Instagram

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 27 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

भारत की ओर से कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को जगह नहीं दी। इसके साथ ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके क्रिकेट शिवम दुबे को भी भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी।

संजू सैमसन और शिवम दुबे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं 

याद हो कि एक बार सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की सिफारिश की थी। इसके अलावा एक मैच में संजू सैमसन की जर्सी पहन कर मैच खेला था। सूर्यकुमार ने तब कहा था कि संजू सैमसन को वनडे और टी20 टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली चाहिए थी। हालांकि, अब जब वह खुद टी20I के कप्तान बनें हैं तब संजू को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया।

वहीं श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कई शानदार पारियां खेल चुके रियान पराग को शामिल किया गया है। सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हुए कहा कि चार खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ेगा। इन खिलाड़ियों में संजू सैमसन, शिवम दुबे, खलील अहमद और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में शिवम दुबे टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। 

Advertisement

जिम्बाब्वे दौरे पर वाशिंगटन सुंदर का शानदार प्रदर्शन 

आपको बता दें कि टीम इंडिया के पिछले दौरे यानी जिम्बाब्वे दौरे पर वाशिंगटन सुंदर ने अपनी शानदार ऑलराउंडर परफॉर्मेंस का नजारा पेश किया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभी तक 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 40 और शुभमन गिल 34 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20आइ के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन    

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

Advertisement

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर कोच, मतलब इस खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू तय! इस सीरीज में होगी सरप्राइज एंट्री | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 July 2024 at 20:11 IST