अपडेटेड August 1st 2024, 21:58 IST
IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका दौरे (India Tour of Srilanka) पर टी20 सीरीज खत्म होने के बाद से अब टीम इंडिया (Team India) को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में सीनियर खिलाड़ी और कुछ ने चेहरों को शामिल किया गया है। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को खेलना है।
पहले वनडे मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने कई खिलाड़ियों के बीच चुनाव करने की स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण होगी। स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को। अब इन दोनों खिलाड़ियों में से किसे प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में खेलने का मौका मिलता है ये देखना दिलचस्प होगा। इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चहेते हर्षित राणा (Harshit Rana) को जगह देते हैं या नहीं ये भी देखना होगा।
रोहित शर्मा वनडे सीरीज में बतौर कप्तान वापसी करेंगे। वनडे सीरीज के लिए कुछ और बड़े खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का सेलेक्शन आसान नहीं होगा। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरेंगे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दे सकते हैं।
रोहित शर्मा को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम का मैदान बहुत रास आएगा। रोहित शर्मा इस मैदान पर चौके और छक्कों की बरसात कर शतक जड़ सकते हैं। वहीं, शुभमन गिल भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में अपने बल्ले से तबाही मचा सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। विराट कोहली जब एक बार सेट हो जाते हैं तो वह किसी भी टीम के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाकर रख देते हैं। वहीं नंबर चार पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। नंबर पांच पर केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक ही खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
छठवें नंबर पर टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को टीम में शामिल किया जा सकता है। शिवम दुबे के पास बीच के ओवरों में और डेथ ओवरों में छक्के लगाने का बेहतरीन टैलेंट हैं। दुबे स्पिन को बहुत अच्छी तरह खेलते हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं। शिवम दुबे मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं। ऐसे में रियान पराग को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है।
बात करें स्पिनर गेंदबाज की तो अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जोड़ी श्रीलंका के बल्लेबाजों के परेशान कर सकती है। इसके साथ अक्षर पटेल बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/ केएल राहुल, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।
पब्लिश्ड August 1st 2024, 21:58 IST