अपडेटेड 11 December 2025 at 21:32 IST
IND vs SA : अर्शदीप ने एक ओवर में फेंकी 13 गेंद, क्विंटन डी कॉक ने 46 बॉल में बनाएं 90 रन, अब भारत को चाहिए 214 रन
IND Vs SA 2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक ने तूफानी पारी खेली और मात्र 46 गेंदों में 90 रन जड़ डाले। भारत को जीत के लिए कुल 120 गेंदों में 214 रन बनाने हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND Vs SA 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है। चंडीगढ़ के पीसीए न्यू क्रिकेट स्टेडियम में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाया। टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक ने तूफानी पारी खेली और मात्र 46 गेंदों में 90 रन जड़ डाले। वहीं, भारत के गेंदबाज अर्शदीप ने एक ओवर में 13 गेंद फेंकी है, जिसमें 7 वाइड हैं। अब भारत को जीत के लिए कुल 120 गेंदों में 214 रन बनाने हैं।
अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाया 213 रन
साउथ अफ्रीका की टीम ने कप्तान एडन मार्कराम की कप्तानी में चार विकेट के नुकसान पर 213 रनों की आतिशी पारी खेली है। टीम की ओर से दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने इस टी20 मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 46 गेंदों में 90 रनों की यादगार पारी खेली। इस दौरान डी कॉक ने 195.6 की स्ट्राइट से रन बनाए और 7 छक्के के अलावा 5 चौके भी लगा दिए। इन्हें जितेश शर्मा ने रन आउट करा दिया।
वहीं, कप्तान एडन मार्कराम ने 26 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। डोनोवन फेरेरा 30 रन और डेविड मिलर 20 रन बनाकार नाबाद रहे। रीजा हेंड्रिक्स मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 10 गेंदों में 14 रन बनाए।
Advertisement
अर्शदीप ने एक ओवर में फेंके 7 वाइड गेंद
अर्शदीप सिंह के लिए टी20 सीरीज का यह दूसरा मुकाबला काफी भारी पड़ गया है। उन्होंने एक ओवर में कुल 13 गेंद डाले हैं, जिनमें 7 वाइड बॉल है। अर्शदीप सिंह के साथ यह वाक्या 11वें ओवर में हुआ। अर्शदीप के 11वें ओवर की पहली गेंद पर डी कॉक ने एक लंबा छक्का लगा दिया। इसके बाद अर्शदीप ने लगातार दो वाइड गेंद फेंकी। उनकी अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना। इसके बाद अर्शदीप ने चार वाइड गेंद फेंक डाली।
अभी तक उनकी कुल 6 वाइड गेंद हो गईं। इसके बाद अर्शदीप ने इस 11वें ओवर की आखिरी गेंद के पहले एक और वाइड बॉल फेंक डाली, जिससे उन्होंने 11वें ओवर में कुल 7 वाइड गेंद फेंक दिए।
Advertisement
भारत का प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका का प्लेइंग 11
एडन मार्कराम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फेरेरा, जॉर्ज लिंडे, लुथो सिपामला, मार्को जानसेन, लुंगिसानी न्गिडी और ओटनियल बार्टमैन
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 December 2025 at 21:06 IST