अपडेटेड 5 January 2024 at 20:36 IST

IND vs SA: रोहित ने केपटाउन में मिली जीत को बताया खास, युवा खिलाड़ियों के लिए कही बड़ी बात

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के बाद से खुश दिखे कप्तान रोहित शर्मा। रोहित शर्मा ने केपटाउन जीत को बताया बेहतरीन टेस्ट जीत में से एक।

Follow : Google News Icon  
rohit sharma
rohit sharma | Image: @X

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने सात विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की। भारत की जीत के बाद से कप्तान रोहित शर्मा खुशी से झूमते नजर आए। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि ये टीम इंडिया की टेस्ट की बेहतरीन जीत में से एक है। इससे टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। केपटाउन में टीम इंडिया की जीत से हम सभी का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें..

  • भारत ने केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ में रचा इतिहास 
  • भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराया 
  • रोहित शर्मा ने जीत के बाद टीम के युवा खिलाड़ियों की सराहना की

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बराबर करने वाली सात विकेट की जीत को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ में से एक करार दिया और इसे 2021 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में मिली ऐतिहासिक जीत के बराबर रखा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के 20 में से 15 विकेट झटके जिससे भारत ने पांच सत्र के अंदर मेजबानों को हराकर शानदार वापसी की। भारत को पहले टेस्ट में सेंचुरियन में पारी और 32 रन से हार मिली थी।

टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे मैच के खत्म होने के बाद रोहित ने कहा, ‘‘यह हमारी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत में से एक है। हम यहां कभी नहीं जीते थे, यह हमारी सभी जीत के साथ सबसे ऊपर है। ’’ वह किसी अन्य टेस्ट की जीत से इसकी तुलना नहीं करना चाहते लेकिन रोहित को लगता है कि ब्रिसबेन में मिली जीत भी इतनी ही महत्वपूर्ण थी क्योंकि 33 साल में आस्ट्रेलिया को दौरा करने वाली टीम वहां नहीं हरा सकी थी।

Advertisement

रोहित ने कहा, ‘‘कहीं और मिली टेस्ट जीत से तुलना करना मुश्किल है। इन टेस्ट को रैंकिंग देना मुश्किल है। प्रत्येक टेस्ट मैच की अपनी अहमियत होती है। मुझे लगता है कि गाबा में आस्ट्रेलिया पिछली बार 1988 में हारा था। तो यह उनका गढ़ बन गया था और हमने जिस तरह से टेस्ट जीता, वह महत्वपूर्ण था। आप टेस्ट को रैंक नहीं कर सकते। हालांकि यह जीत ऊपर ही होगी। यह दिखाता है कि यह कितना महत्वपूर्ण स्थल है और यह आकर जीतने का श्रेय टीम को जाता है। ’’ रोहित ने हालांकि घुमा फिराकर कहा कि वह तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलना पंसद करेंगे लेकिन इस ड्रा को 2024 की अच्छी शुरूआत कहेंगे।

यह भी पढ़ें… T20 World Cup 2024: बदले की आग में जल रहा पाकिस्तान, भारत से कब होगी महाजंग?

Advertisement

उनसे जब पूछा गया कि क्या तीन मैच की टेस्ट सीरीज आदर्श होती तो कप्तान ने कहा, ‘‘यह हमारे हाथ में नहीं है। मैं मैच के कार्यक्रम का फैसला नहीं कर सकता, मैं कुछ और ही करूगा। जो है, वही खेलना है। हमें इस सीरीज में खेलने पर गर्व है। हमने पहला मैच गंवा दिया, वे अच्छा खेले। हम यहां जीते, हम अच्छा खेले। हम यहां कभी नहीं जीते थे तो इस युवा टीम के लिए यह गर्व का पल है। इस सीरीज से हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा। टेस्ट मैच जीतना महत्वपूर्ण है। नये साल की यह शुरूआत अच्छी है। हमने ओवर गति के कारण कुछ अंक गंवा दिये थे इसलिये यह जीत महत्वपूर्ण थी। ’’

यह भी पढ़ें… IND vs SA: केएल राहुल ने बताई भारत की पहले टेस्ट में हार की वजह, दूसरे टेस्ट में क्या किया बदलाव?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 January 2024 at 20:36 IST