अपडेटेड 9 December 2025 at 23:26 IST
IND vs SA 1st T20I: पहले T20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया, मैच में हार्दिक पांड्या चमके
IND vs SA 1st T20I: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कटक में खेला गया, जहां भारत ने इस मैच को 101 रनों से जीत लिया है। जीत के साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs SA 1st T20I: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कटक में खेला गया, जहां भारत ने इस मैच को 101 रनों से जीत लिया है। जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। इससे पहले भारत ने पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 176 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पुरी टीम महज 74 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार 59* रन बनाए। वहीं, तिलक वर्मा ने मैच में 26 और अक्षर पटेल ने 23 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की पारी 12.3 ओवर में 74 रन पर सिमट गई।
101 रनों से जीता भारत ने मैच
भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया है। भारत ने इस मैच को 101 रनों से जीत लिया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया, जिसके जवाब में भारत की शुरुआत ठीक नहीं रही, लेकिन बाद में हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और तबातोड़ 59* रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने सिर्फ बैटिंग में ही कमाल नहीं किया, उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया। हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर किए और डेविड मिल्लर का विकेट लिया।
बुमराह-अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए
दक्षिण अफ्रीका टीम जब 175 रनों का पीछा करने उतरी तो टीम को शुरुआत में ही झटका लग गई। पहले ही ओवर में अर्शदीप ने क्विंटन डिकॉक को 0 रन पर आउट कर दिया। उसके बाद तो दक्षिण अफ्रीका टीम में आओ सनम-जाओ सनम लगा रहा। मैच में अर्शदीप ने 2 विकेट लिया तो वहीं, अक्षर पटेल, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने भी मैच में 2-2 विकेट लिया। इसके अलावा, हार्दिक पांड्या ने एक और शिवम दुबे ने भी 1 विकेट लिए।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 22:16 IST