अपडेटेड 21 December 2023 at 16:26 IST

IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज बिखेरेंगे गिल्लियां?

IND vs SA: तीसरे वनडे में बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाज बिखेरेंगे गिल्लियां, जानें पार्ल की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल - Republic World

Follow : Google News Icon  
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report (AP) | Image: AP

IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला पार्ल के बोलैंड स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 के साथ बराबरी में है। जो टीम आज का तीसरा वनडे मुकाबला जीतेगी उस टीम का सीरीज और मैच पर अधिकार होगा। तीसरे वनडे मुकाबले से पहले जाने कैसा है पार्ल के बोलैंड स्टेडियम की पिच और कैसा है बोलैंड के मौसम का हाल?

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज 
  • पार्ल के बोलैंड स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला 
  • तीसरे मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल?  

पार्ल में बोलैंड पार्क को बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है और टीमें इस स्थान पर कुल 250 रन बनाने की उम्मीद कर सकती हैं। बोलैंड पार्क में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को फायदा मिलने के लिए जाना जाता है। पिछले साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को यहां हुए दोनों मुकाबले में हार मिली थी। टीम इंडिया उस हार का बदला लेकर सीरीज को अपने नाम करने की कोशिश करेगी।

पार्ल में मौसम का हाल

मैच डे के दिन पार्ल में गर्मी और धूप रहने की उम्मीद है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान वर्षा की संभावना बिल्कुल नहीं है। तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मैच डे नाइट है और भारतीय समय अनुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें- ICC Ranking: शुभमन गिल से छीनी नंबर-1 की कुर्सी, इस भारतीय खिलाड़ी का भी नुकसान, देखें लिस्ट


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 December 2023 at 12:42 IST