Published 13:36 IST, October 19th 2024
सरफराज पर सचिन के इस पोस्ट को देख पिता नौशाद खान का सीना हो जाएगा चौड़ा, लिखा- जब टीम को जरूरत...
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में सरफराज खान ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ा। उनके शतक पर सचिन तेंदुलकर ने दिल छू लेने वाला ट्वीट किया।
Sachin Tendulkar on Sarfaraz Khan Test Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा टेस्ट मैच दर्शकों के लिए रोमांच से भरा हुआ है। इस टेस्ट मैच में फैंस को वो सारी चीजें देखने को मिल रही हैं जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की होगी। दूसरे दिन से शुरु हुए एस टेस्ट मैच में पहले टीम इंडिया ने 46 रनों के छोटे स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए तीसरे दिन भारत के सामने 402 रन बनाए। इस दौरान न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज जिनका नाम राहुल द्रविड़ और भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया रचिन रवींद्र, ने शानदार शतक जड़ा। बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन जब टीम इंडिया के सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया तो ऐसा लगा मानों भारत को इस शतक की कितने दिनों से दरकार थी।
सचिन तेंदुलकर ने कही दिल छू लेने वाली बात
बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और भारत के सरफराज खान के शानदार शतक को देखकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी खुद को रोक नहीं पाए। मास्टर-ब्लास्टर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया जो जमकर वायरल हो रहा है। तेंदुलकर ने रचिन रवींद्र और सरफराज खान की फोटो शेयर करते हुए एक ऐसी बात लिखी जो फैंस के दिल को छू गई।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट पर लिखा,
'क्रिकेट हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है। रचिन रवींद्र का बेंगलुरु से खास जुड़ाव है, जहां से उनका परिवार आता है! उनके नाम एक और शतक। और सरफराज खान, जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब अपना पहला टेस्ट शतक बनाने का ये खास मौका! इन दोनों प्रतिभाशाली युवाओं के लिए आने वाला समय रोमांचक है।'
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए थे। चौथे दिन का खेल शुरु होने पर क्रीज पर आए ऋषभ पंत और सरफराज खान। सरफराज खान जो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 70 रन बना चुके थे। सरफराज खान ने महज 110 गेंदों पर अपना टेस्ट शतक पूरा किया।
बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया फिर से कर सकती है चमत्कार
किसी ने नहीं सोचा होगा कि बेंगलुरू में चल रहे भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान हम टीम इंडिया की जीत की भी बात कर सकेंगे। कई लोग तो ये दुआ करने लगे थे कि बारिश हो जाए और ये मुकाबला ड्रॉ हो जाए, लेकिन सरफराज खान के शतक और ऋषभ पंत के अर्धशतक ने माहौल बदल दिया है। चौथे दिन के लंच ब्रेक तक भारत ने तीन विकेट खोकर 344 रन बना लिए हैं। सरफराज अभी भी 125 रन बनाकर डटे हुए हैं और दूसरी छोर पर ऋषभ पंत चौके-छक्के जड़कर कीवी गेंदबाजों के होश उड़ा रहे हैं। टीम इंडिया अभी भी न्यूजीलैंड के स्कोर से 12 रन पीछे है। अगर ये दोनों आज शाम तक ऐसे ही खेलते हैं तो बेंगलुरू में रोहित शर्मा की टीम एक बार फिर चमत्कार कर सकती है।
Updated 13:36 IST, October 19th 2024