sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 08:29 IST, October 16th 2024

IND vs NZ Test: बेंगलुरु में पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा

IND vs NZ Test LIVE: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है। दोपहर तक लगातार बारिश होती रही, जिसके चलते टॉस तक नहीं हो पाया और अंत में पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
day 1 of the 1st ind v nz test has been called off due to rain
भारत-न्यूजीलैंड बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुला | Image: BCCI

15:35 IST, October 16th 2024

IND v NZ Test: बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुला

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st Test) के बीच बेंगलुरु में पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है। दोपहर तक बारिश होती रही, जिसके मद्देनजर बिना टॉस के ही पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया। 


09:08 IST, October 16th 2024

IND vs NZ Live Score: बेंगलुरु में बारिश बनीं विलेन

बेंगलुरु में बारिश के चलते टॉस शुरु होने में देरी हो रही है। जिसके कारण मैच भी समय से शुरु नहीं हो पाएगा। 



08:22 IST, October 16th 2024

IND vs NZ Live Score: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), ड्वोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल
 


08:21 IST, October 16th 2024

IND vs NZ Live Score: बेगलुरु में मौसम का मिजाज

इस मैच पर बारिश का साया है। पहला टेस्ट मैच 9:30 बजे से खेला जाना है और टॉस आधे घंटा पहले 9 बजे होगा। बेंगलुरु में इस समय मौसम साफ नहीं है और पूरे दिन बारिश होने की संभावना है। हालांकि, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम दमदार है, लेकिन अगर बारिश होती है तो फिर खेल का रुकना संभव है। माना तो यहां तक जा रहा है कि मैच अपने समय पर भी शायद शुरू ना हो पाए।



08:21 IST, October 16th 2024

IND vs NZ LIVE Score: कौन होगा न्यूजीलैंड का कप्तान?

भारतीय क्रिकेट टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं, मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी टॉम लाथम करते नजर आएंगे।


08:20 IST, October 16th 2024

IND vs NZ LIVE Score: कहां खेला जाएगा भारत न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच?

पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया है और वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट पुख्ता करने के इरादे से इस सीरीज में उतरने जा रही है। 


Updated 15:37 IST, October 16th 2024