अपडेटेड 26 January 2026 at 20:34 IST

IND Vs NZ: तो क्या बैट में स्प्रिंग लगा हुआ है? अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ी न्यूजीलैंड की टीम, तो विपक्षी देखने लगे बल्ला, VIDEO

IND Vs NZ Abhishek Sharma : अभिषेक की विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। मैच खत्म होते ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का बल्ला चेक करने पहुंच गए।

Follow : Google News Icon  
IND Vs NZ Abhishek Sharma
अभिषेक शर्मा का बैट किया चेक | Image: Social Media

IND Vs NZ Abhishek Sharma: गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी ने किवी टीम के खिलाफ भारत को एकतरफा जीत दिलाई। अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी में 20 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 7 चौके 5 छक्के शामिल थे। मैच में जबरदस्त धुनाई के बाद न्यूजीलैंड का एक ऐसा नजारा कैमरे में कैद हुआ, जिसने सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी। अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसपर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन भी आ रहे हैं।

अभिषेक का बैट किया चेक

दरअसल, मैच में अभिषेक शर्मा ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसने कीवी खिलाड़ियों को चकित कर दिया और उन्हें यकिन ही नहीं हुआ कि कोई ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी भी कर सकता है। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर, ओपनर डेवॉन कॉन्वे और तेज गेंदबाज जैकब डफी अभिषेक शर्मा का बैट देखने पहुंच गए। 

यह पल कैमरों में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि अभिषेक इस दौरान मुस्कुराते हुए दिखे। लेकिन, इस घटना ने सभी को 2003 के क्रिकेट विश्व कप फाइनल में रिकी पोंटिंग के 'स्प्रिंग बैट' अफवाहों की यादें ताजा कर दी।

रिकी पोंटिंग के स्प्रिंग बैट की याद ताजा

बता दें, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ नाबाद 140 रन बनाए थे, जिसमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने भारतीय फैन्स का सपना तोड़ दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच 125 रनों से जीता था। इसके बाद पोंटिंग के बैट में स्प्रिंग लगने की अफवाह तेजी से फैल गई थी। अब गुवाहाटी टी20 मैच के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अभिषेक शर्मा का बैट चेक किया, उसने सभी को 2003 विश्व कप फाइनल की याद दिला दी।

Advertisement

दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। गुवाहाटी टी20 में अभिषेक शर्मा की 14 गेंदों पर फिफ्टी किसी भारतीय बल्लेबाज का टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी नाबाद 57 रन बनाए और दोनों की साझेदारी से भारत ने 154 रनों का लक्ष्य सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया।

अभिषेक शर्मा की फॉर्म को संयोग नहीं माना जा रहा है। पंजाब के इस लेफ्ट हैंड ओपनर ने आईपीएल में ट्रेविस हेड के साथ आक्रामक बल्लेबाजी से पहचान बनाई है और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लगातार प्रभाव छोड़ रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 36 मैचों में 1,267 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 38.39 और स्ट्राइक रेट 195.22 का रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:  Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा के बल्ले ने उगली आग तो युवराज ने दिया ये नया चैलेंज, 14 गेंद में हाफ सेंचुरी लगाने पर भी खुश नहीं हैं गुरु?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 January 2026 at 20:34 IST