अपडेटेड 28 January 2026 at 20:54 IST
IND vs NZ 4th T20: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 216 रन का लक्ष्य, टिम सीफर्ट ने खेली ताबड़तोड़ पारी
IND vs NZ 4th T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत को 216 रन का लक्ष्य दिया है। इस मैच में टिम सीफर्ट ने ताबड़तोड़ पारी खेली।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs NZ 4th T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा टी20 मैच विशाखापट्टनम (Vizag) के डॉ वाय.एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
Vizag में पहले बल्लेबाजी करते हुई न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर टिम सीफर्ट ने शानदार पारी खेली। इसके अलावा, ओपनर डेवोन कॉनवे ने भी शानदार 44 रन की पारी खेली। वहीं, दूसरे मैच में तबतोड़ 44 रन बनाने वाले रचिन रविंद्र इस मैच में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए।
टिम सीफर्ट ने खेली ताबड़तोड़ पारी
मैच में डेवोन कॉनवे और टिम सीफर्ट ने टीम को शानदार शुरुआत दी। इन दोनों के बीच सौ रन की पार्ट्नर्शिप रही। चौथे टी20 मैच में टिम सीफर्ट ने शानदार 62 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, डेवोन कॉनवे ने 44 रन की पारी में 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
कुलदीप और अर्शदीप ने चटकाए 2-2 विकेट
मैच में कुलदीप यादव ने अपने नाम 2 विकेट किए। उन्होंने चार ओवर में 39 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। चौथे मैच में वापसी करते हुए अर्शदीप सिंह ने भी दो विकेट चटकाए। अर्शदीप ने चार ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, बुमराह और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट अपने नाम किए
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 January 2026 at 20:49 IST