sb.scorecardresearch

Published 08:47 IST, October 20th 2024

IND vs NZ Test: आखिरी दिन बारिश बनाएगी टीम इंडिया का काम? इन 2 घंटों में हो जाएगा सबकुछ साफ

IND vs NZ 1st Test: टीम इंडिया के लिए दो घंटे काफी अहम होने वाले हैं। अगर टीम इंडिया ने इन 2 घंटो में खेल संभाल लिया तो ये टेस्ट मैच ड्रॉ हो सकता है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
IND vs NZ 1st Test
IND vs NZ 1st Test | Image: BCCI.Tv

IND vs NZ Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट का आज आखिरी दिन है। दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा ये टेस्ट मुकाबला काफी रोमांचक रहा। बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश केचलते धुल गया था। टेस्ट मैच के आखिरी दिन भी झमाझम बारिश होने की आशा है।

टीम इंडिया के लिए दो घंटे काफी अहम होने वाले हैं। अगर टीम इंडिया ने इन दो घंटो में खेल संभाल लिया तो वे इस टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में सफल हो जाएंगे वरना ये टेस्ट मैच न्यूजीलैंड की झोली में चला जाएगा। आइए जानते हैं कौन से हैं वो 2 अहम घंटे?

टीम इंडिया के लिए ये दो घंटे होंगे अहम

5वें दिन के खेल में जिन पहले 2 घंटे की हम बात कर रहे हैं, उस दौरान आसमान में बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी। सुबह के 9 बजे से लेकर 11 बजे तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार है। टीम इंडिया को इन्हीं 2 घंटों में बचना है, जिसमें मौसम के मिजाज को भांपते हुए कीवी टीम टारगेट को चेज करने की सोचेगी। टीम इडिया ने पहले 2 घंटे का खेल संभाल लिया तो फिर आगे बारिश उन पर मंडरा रहे हार के खतरे को टाल सकती है।

बारिश बना सकती है टीम इंडिया का खेल

रविवार यानी 20 अक्टूबर को अगर बारिश के कारण खेल बाधित होता है तो इससे बढ़िया भारतीय टीम के लिए कुछ भी नहीं हो सकता। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को बेंगलुरु में 80% बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अगर आज बारिश के कारण पूरे दिन खेल नहीं होता है तो भारतीय टीम इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल हो जाएगी।

कितने से कितने बजे के बीच झमाझम बरसेंगे बदरा?

एक्यूवेदर के रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 9 से 10 के बीच 51% बारिश की संभावना है। दिन का पहला सेशन बारिश के कारण बाधित हो सकता है। दोपहर में भी 2 बजे के बाद झमाझम बारिश की उम्मीद है। हालांकि, इसके बाद मौसम साफ रहेगा, लेकिन तब मैदान सुखाने में भी काफी समय लग सकता है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि बारिश टीम इंडिया का काम बना सकती है।

क्या रहा मैच का हाल?

मैच की बात करें तो पहली पारी में टीम इंडिया के 46 रन पर सिमटने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली इनिंग में 402 रन बनाए थे। इस तरह उसे 356 रन की बड़ी बढ़त मिली थी। लग तो यही रहा था कि भारत पारी के अंतर से हार जाएगा। लेकिन, सरफराज और पंत की कमाल की बैटिंग की बदौलत भारत उस बढ़त से पार निकलने और 107 रन का टारगेट सेट करने में कामयाब रहा।

ये भी पढ़ें- VIDEO: हवा में उड़े 'सुपरमैन' रमनदीप, पकड़ा ऐसा कैच PAK खिलाड़ियों की आंखे भी फटी की फटी रह गईं | Republic Bharat

Updated 08:47 IST, October 20th 2024