sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 09:29 IST, October 20th 2024

IND vs NZ Test: सरफराज के शतक पर न्यूजीलैंड ने फेरा पानी, भारत को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हराया

IND vs NZ Test: न्यूजीलैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हरा दिया है। साथ ही इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
IND vs NZ 1st Test
IND vs NZ 1st Test | Image: X

12:31 IST, October 20th 2024

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से भारत को हराया

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे बढ़ गई है। न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 46 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद रचिन रवींद्र के 134 और डेवन कॉनवे के 91 रनों की मदद से न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में सरफराज खान (150) के पहले टेस्ट शतक और ऋषभ पंत के 99 रनों के बूते 462 रन बना न्यूजीलैंड को 107 रनों का आसान टारगेट दिया था। जिसे न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 


11:35 IST, October 20th 2024

IND vs NZ Test LIVE Score: भारत के हाथ लगी सफलता

बुमराह ने टीम इंडिया को दिलाई दूसरी सफलता। ड्वेन कॉनवे 17 रन बनाकर बुमराह का शिकार बनें। 



10:21 IST, October 20th 2024

IND vs NZ Test Live Score: टीम इंडिया को मिली पहली सफलता

टीम इंडिया को पांचवें दिन पहली सफलता मिल गई। जसप्रीत बुमराह ने टॉम लैथम को अपना पहला शिकार बनाया। 


09:59 IST, October 20th 2024

IND vs NZ Test Live Score: 10:15 पर शुरु होगा पांचवें दिन का खेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के आखिरी दिन का मुकाबला 10:15 से शुरु होगा। पिच से कवर्स हटा दिए गए हैं और खिलाड़ी वॉर्म अप के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। 



09:44 IST, October 20th 2024

IND vs NZ Test Live Score: 9:45 पर पिच का होगा जायजा

रिपोर्ट्स के अनुसार साढ़े 11 बजे भारी बारिश का पूर्वानुमान है, ऐसे में ज्यादा देर खेलने होने की संभावनाएं कम है। 9.45 पर निरीक्षण के बाद मैच शुरू होने के लिए कम से कम 10 मिनट का समय लगेगा।


09:28 IST, October 20th 2024

IND vs NZ Test Live Score: समय पर शुरु नहीं हुआ मैच

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश नहीं हो रही है। इस समय वहां काफी हवा चल रहे हैं। लेकिन मैच समय से नहीं शुरु होगा। 



09:17 IST, October 20th 2024

IND vs NZ Test Live Score: पंत और सरफराज की शानदार पारी

पहली पारी में महज 46 रन पर सिमटने वाली टीम इंडिया ने एक समय तीन विकेट पर 408 रन बनाकर कीवी टीम पर 52 रन की बढ़त बना ली थी। टीम इंडिया को एक ऐतिहासिक जीत की महक मिलने लगी थी तभी एक बार फिर भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। पंत और सरफराज खान ने टीम इंडिया को उस मुश्किल स्थिति से उबारा जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी। उसने अगले 54 रन के एवज में 7 विकेट गंवा दिए। भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमटी, जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य मिला।


09:15 IST, October 20th 2024

IND vs NZ Test Live Score: न्यूजालैंड को जीत के लिए 107 रनों की जरूरत

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा पहला टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। न्यूजीलैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 107 रन बनाने हैं जबकि भारत को जीतने के लिए पूरे 10 कीवी विकेट चाहिए होंगे।


Updated 12:31 IST, October 20th 2024