पब्लिश्ड 23:04 IST, February 5th 2025
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कैसी होगी भारत की Playing 11, पंत या राहुल में किसे मिलेगा टीम में मौका?
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? केएल राहुल या ऋषभ पंत में किसे दी जाएगी टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 06 फरवरी को नागपुर में खेला जाना है। ये मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI?
भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। इंग्लैंड की टीम टी20 सीरीज में हार झेलने के बाद वनडे सीरीज में टीम इंडिया से बदला लेना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दमखम से अपना प्रदर्शन दिखाना चाहेगी।
रोहित कोहली के लिए अहम होगी ये सीरीज
ये सीरीज कप्तान रोहित और विराट कोहली के लिए काफी अहम है। दोनों के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इस सीरीज के बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भारत को बड़े टूर्नामेंट की तैयारी करने में मदद करेगी।

यशस्वी जायसवाल को डेब्यू के लिए करना होगा इंतजार
देखा जाए तो यशस्वी का डेब्यू मुश्किल लग रहा है क्योंकि रोहित का ओपनिंग में आना तय है और उनके साथ शुभमन गिल की जोड़ी जमेगी ये भी तय है। गिल उप-कप्तान हैं तो उन्हें बाहर नहीं किया जा सकता। ऐसे में यशस्वी का डेब्यू तभी संभव है जब इन दोनों में से कोई एक चोटिल होकर या किसी और कारण से बाहर हो। नंबर-3 पर विराट कोहली का आना तय है।

केएल राहुल या ऋषभ पंत किसे मिलेगा मौका?
चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह पक्की है। पांचवें नंबर पर केएल राहुल को मौका मिल सकता है। अगर वह खेलते हैं तो फिर ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ेगा। राहुल ने वनडे में विकेटकीपिंग भी की है। वनडे वर्ल्ड कप में जब पंत नहीं थे तो राहुल ने ये जिम्मेदारी निभाई थी।

अक्षर पटेल को मिल सकता है चांस
राहुल के बाद बल्लेबाजी क्रम में हार्दिक पांड्या होंगे। उनके बाद रवींद्र जडेजा के रूप में एक और ऑलराउंडर टीम के पास होगा। अक्षर पटेल के रूप में गंभीर एक और ऑलराउंडर खिला सकते हैं। कुलदीप यादव के रूप में टीम के पास एक और बेहतरीन स्पिनर होना है और वह भी प्लेइंग-11 में होंगे। जहां तक तेज गेंदबाजों की बात है तो मोहम्मद शमी की वापसी भी पक्की है। उनके साथ या तो हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, और अर्शदीप सिंह।
अपडेटेड 23:04 IST, February 5th 2025