अपडेटेड 10 February 2024 at 16:18 IST

कौन हैं आकाश दीप? बिहार में जन्म... बंगाल में मिली पहचान और अब अचानक टीम इंडिया में एंट्री

IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने एपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बिहार के आकाश दीप को टीम में मिली जगह।

Follow : Google News Icon  
Akash Deep
Akash Deep | Image: X

IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली टीम का हिस्सा नही रहेंगे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्ट सीरीज में एक बिहार के लाल की एंट्री हुई है।

इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में कई बदलाव किए गए हैं और एक नए खिलाड़ी की स्क्वॉड में एंट्री हुई है।

बिहार के आकाशदीप को मिली टीम में जगह 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप की लॉटरी लगी, जिन्‍हें पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला। चयनकर्ता समिति ने आवेश खान की जगह आकाशदीप को शामिल किया है। वैसे, आकाश दीप को पहले सीमित ओवर स्‍क्‍वाड में भारतीय टीम में जगह मिल चुकी है। उन्‍हें पहले एशियन गेम्‍स और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीमित ओवर टीम में जगह मिली थी।

भारत ए के लिए किया दमदार प्रदर्शन

बंगाल के 27 साल के तेज गेंदबाज ने हाल ही में इंग्‍लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए दमदार प्रदर्शन करके टीम प्रबंधन को प्रभावित किया था। आकाश दीप भारत ए की तरफ से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तीन मैचों में 13 विकेट झटके थे और 42रन बनाए थे।

Advertisement

आकाश दीप का क्रिकेट करियर

आकाश दीप ने अपना फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू 2019 में किया और अब तक 29 मैचों में 103 विकेट चटकाए। वो बंगाल के लिए निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं। वैसे, निचले क्रम में आकाश दीप ने अपने लंबे-लंबे शॉट्स से भी फैंस का दिल जीता है। वो फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 32 छक्‍के और 27 चौके जमा चुके हैं। वहीं, 28 लिस्‍ट ए क्रिकेट में आकाश दीप ने 24.50 की औसत से 42 विकेट लिए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमरा (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: राहुल-जडेजा की वापसी लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं होगी एंट्री? BCCI ने किया साफ - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 February 2024 at 15:57 IST