अपडेटेड 1 February 2024 at 22:19 IST

IND vs ENG: भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं जडेजा

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है। शमी के बाद अब जडेजा भी इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
KL Rahul-Jadeja Ruled Out From 2nd Test Match
KL Rahul-Jadeja Ruled Out From 2nd Test Match | Image: BCCI.TV

IND vs ENG Test Series: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को पैर की मांसपेशियों की चोट से उबरने में अधिक समय लगेगा और वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला के बाकी मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं।

हैदराबाद में पहले टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में रन आउट होने के दौरान जडेजा की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। शुरुआत में वह शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से बाहर हुए थे।

जडेजा ने पहले टेस्ट में खेली थी अहम पारी

जडेजा ने पहले टेस्ट में दो पारियों में पांच विकेट चटकाने के अलावा 89 रन बनाए थे। भारत यह मुकाबला 28 रन से हार गया था।पैर की मांसपेशियों की चोट से उबरने में आम तौर पर कम से कम चार हफ्ते का समय लगता है और संभावना है कि जडेजा पूरी श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं। श्रृंखला का अंतिम टेस्ट सात से 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा।

शमी ने वर्ल्ड कप के बाद से नही खेला कोई मुकाबला

पिछले साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज शमी टूर्नामेंट के बाद से चोटिल हैं। वह अपने बाएं टखने की समस्या के लिए विशेष इंजेक्शन लेने और सर्जन से सलाह लेने के लिए इंग्लैंड गए थे। शुरुआत में पहले दो टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया था लेकिन अब पता चला है कि वह पूरी श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं।

Advertisement

केएल राहुल दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नही

दूसरे टेस्ट में लोकेश राहुल भी नहीं खेल पाएंगे। वह अपनी दाईं जांघ में दर्द के कारण मुकाबले से बाहर हो गए हैं। इसी जांघ का उनका 2022 में ऑपरेशन हुआ था। राहुल अभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और देखना होगा कि वह 15 फरवरी से राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए वापसी कर पाते हैं या नहीं।

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए तीन खिलाड़ी

दूसरे टेस्ट में भारत को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी जो निजी कारणों से शुरुआती दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनके विकल्प के तौर पर रजत पाटीदार को टीम में चुना है। जडेजा और राहुल की चोट के बाद चयनकर्ताओं ने मध्य क्रम के बल्लेबाज सरफराज खान, बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है।

Advertisement

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का अपडेटेड स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार

यह भी पढ़ें- 'पैर गंवाने का डर था...', भयानक कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने बताया अपना अनुभव - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 February 2024 at 22:19 IST