अपडेटेड 8 February 2024 at 16:36 IST

'ये नहीं करना था भाई', स्टार किड्स के लकी चाम से मिले Mohammed Siraj तो भड़के फैंस, जमकर किया ट्रोल

Mohammed Siraj: स्टार किंड्स के लकी चाम ओरी से मिले मोहम्मद सिराज, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

Follow : Google News Icon  
Indian cricketer Mohammed Siraj with Orry
Indian cricketer Mohammed Siraj with Orry | Image: Orry/Instagram

Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ब्रेक दे दिया गया था। इसके पीछे बीसीसीआई ने कारण बताया था कि मोहम्मद सिराज लंबे समय से टीम इंडिया के लिए बैक टू बैक सीरीज खेल रहे हैं। जिसके चलते उन्हें आराम नही मिल पाया।

इंग्लैंड सीरीज के खिलाफ ब्रेक मिलने पर सिराज को एक पार्टी में देखा गया। इस पार्टी में स्टार किड्स के चहेते ओरी के साथ सिराज की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सिराज की इस तस्वीर पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

ओरी और सिराज की तस्वीर देख फैंस सोशल मीडिया पर भड़के  

फैंस सिराज की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर देखकर काफी हैरान है। सिराज की ओरी के साथ तस्वीर देखकर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दें कि सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला मिस किया था। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 106 रनों से जीत मिली थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया और इंग्लैंड ने 1-1 से सीरीज में बराबरी कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। इसको लेकर अभी तक चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान नहीं किया है। इसमें दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी देखने को मिल सकती है, जिनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए विशाखापट्टनम टेस्ट मैच से उन्हें आराम दिए जाने का फैसला लिया गया था। सिराज के लिए हैदराबाद टेस्ट मैच कुछ खास भी नहीं रहा था।

Advertisement

तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं सिराज 

ईएसपीएन क्रिकइंफों की रिपोर्ट के अनुसार सिराज की तीसरे टेस्ट के टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद टेस्ट मैच जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था उसमें उन्होंने सिर्फ 11 ओवरों की गेंदबाजी की थी। हालांकि उनका फॉर्म इस समय काफी शानदार रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिराज अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने में कामयाब हुए थे।

यह भी पढ़ें- U19 World Cup 2024: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, जानें कैसा रहा अब तक का सफर | Indian Cricket Team - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 February 2024 at 16:18 IST