अपडेटेड 6 March 2024 at 22:28 IST

IND vs ENG Pitch Report: धर्मशाला में किसका बोलबाला, गेंदबाजों की फिरकी या बल्लेबाज बरसाएंगे रन?

IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला में गेंदबाजों की फिरकी का जादू बोलेगा या बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला। जानें कैसी है धर्मशाला की पिच रिपोर्ट।

Follow : Google News Icon  
IND vs ENG 5th Test Match in Dharmshala
IND vs ENG 5th Test Match in Dharmshala | Image: X

IND vs ENG Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच 7 मार्च से शुरु होगा। टीम इंडिया ने इस सीरीज में 3-1 से बढ़त बनाने के साथ सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।

पांचवे टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहेगी। आइए जानते हैं, धर्मशाला में गेंदबाजों की फिरकी का जादू बोलेगा या बल्लेबाजों के बल्ले से होगी रनों की बारिश।

किसके फेवर में होगी धर्मशाला की पिच?

धर्मशाला में टीम इंडिया ने इससे पहले सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेली है, जिसमें उसने ऑस्ट्रेलिया को 2017 में 8 विकेट से हराया था। इस मैदान की पिच को लेकर माना जाता है कि यह स्पिन गेंदबाजों के फेवर करती है। साल 2017 में खेले टेस्ट मैच में इस मैदान पर कुल 30 विकेट गिरे थे, जिसमें 18 विकेट स्पिन गेंदबाजों के नाम रहा और सिर्फ 12 विकेट ही तेज गेंदबाज ले पाए थे। ऐसे में यह तो साफ है इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में भी स्पिन गेंदबाज अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

वहीं अगर बात की जाए बल्लेबाजी की तो टेस्ट में इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 332 रन है। वहीं लोएस्ट स्कोर 106 रन का जिसे टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया था। इस मैदान पर टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा था। ऐसे में एक बार फिर टीम की यह तिकड़ी कहर बरपाने के लिए तैयार है।

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए क्या होगी दोनों टीमों की संभावित Playing XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल/रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर),टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।

Advertisement

यह भी पढ़ें- लगता है उसने पंत को खेलते नहीं देखा...रोहित शर्मा ने बैजबॉल का घमंड कर रहे अंग्रेजों को जमकर धोया - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 6 March 2024 at 22:28 IST