अपडेटेड 5 February 2025 at 21:01 IST

'मैंने बहुत कुछ झेला है...', BGT की हार भुला नहीं पा रहे रोहित? ENG के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले झलका हिटमैन का दर्द

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनका दर्द मीडिया के सामने झलका।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma
रोहित शर्मा | Image: pti

Rohit Sharma Press Conference: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से बात करने आए यानी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान रोहित शर्मा ने जो कहा उसे सुनकर ऐसा लगा कि टीम इंडिया के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार को भुला नहीं पा रहे हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 06 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इससे पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था। इंग्लैंड को टी20 सीरीज में हारने के बाद रोहित शर्मा के ऊपर जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में बहुत कुछ झेला है।

मैनें अपने करियर में बहुत कुछ झेला है: रोहित शर्मा 

मैच की पूर्व संध्या पर रोहित शर्मा ने कहा,

'ये एक अलग फॉर्मेट और अलग समय है। एक क्रिकेटर के तौर पर हमारे करियर में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। मैने अपने करियर में ये सब बहुत झेला है। मेरे लिए ये कोई नहीं चीज नहीं है। हम जानते हैं हर दिन और सीरीज नया होता है। मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। पीछे क्या हुआ मैं उसे नहीं सोच रहा हूं। बहुत सी चीजें अच्छी भी हुई है। ऐसे में जरूरी ये है कि हम अपना ध्यान आगे आने वाली चीजों पर दें और मैं इस सीरीज की शुरुआत सकारात्मकता के साथ करना चाहता हूं।'

बीजीटी की हार भुला नहीं पा रहे रोहित?

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार का सामना किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफीके दौरान टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत दिखा। कोहली ने तो पर्थ टेस्ट की पहली पारी के दौरान शतक भी लगाया पर कप्तान रोहित का बल्ला सीरीज में खामोशी की चादर ओढ़े हुए था।

Advertisement
Uploaded image

रोहित शर्मा की बातों को सुनकर ऐसा लगा कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे की हार को भूला नहीं पा रहे हैं लेकिन वे आगे आने वाली चुनौतियों के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मुकाबले

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद भारत 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगा और आखिर में 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी। टीम इंडिया के लिए आगामी टूर्नामेंट बेहद अहम होने वाला है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- India vs England ODI Series: इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उचित टीम संयोजन तैयार करने उतरेगा भारत

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 February 2025 at 20:49 IST