अपडेटेड 29 January 2024 at 23:33 IST
ENG के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट के लिए इस दिन जारी हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड, इन प्लेयर्स पर नजर
भारत-इंग्लैंड के बीच बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए BCCI इस दिन कर सकती है टीम इंडिया का स्क्वॉड रिलीज। तीसरे टेस्ट मैच से विराट कोहली कर सकते हैं मैदान पर वापसी।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का मुकाबला खेला जाना है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हो चुका है और इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हरा दिया था। पहले टेस्ट में जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। अब बीसीसीआई को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान करना है। कब करेगी BCCI टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान आइए जानते हैं।
बीसीसीआई (BCCI) कर सकती है टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फरवरी से 7 फरवरी तक खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई इस मुकाबले के दौरान या इससे पहले ही बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है।
कोहली ने मांगी थी छुट्टी
तीसरे टेस्ट मुकाबले से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की टीम में वापसी करने की उम्मीद है। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले कुछ निजी कारणों से शुरुआती दो मुकाबलों के लिए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी। बीसीसीआई ने कोहली की इस अपील को स्वीकार करते हुए उन्हें छुट्टी दे दी थी।
Advertisement
राहुल-जडेजा चोट के कारण हुए बाहर
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दो धुरंधर खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए जिसके चलते दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। इन दोनों की जगह टीम में तीन नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इन खिलाड़ियों में सरफराज खान, ऑलराउंडर सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 29 January 2024 at 23:33 IST