अपडेटेड 6 February 2024 at 13:25 IST
Ind Vs Eng: जायसवाल और गिल से इंप्रेस हुए Graeme Smith, बोले- मैं भी IPL से प्रेरणा लेकर…
Ind Vs Eng: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल से इंप्रेस हो गए हैं।
- खेल समाचार
- 4 min read

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि वे भी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) से प्रेरणा लेकर ‘दक्षिण अफ्रीका 20’ लीग के जरिये हर प्रारूप में खेल सकने वाले खिलाड़ी तैयार करना चाहते हैं ।
जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा जबकि गिल ने दूसरी पारी में शतक लगाकर भारत को पांच मैचों की श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी दिलाई ।
हर प्रारूप में खेलने वाले सबसे सफल खिलाड़ियों में रहे स्मिथ ने भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘भारतीय क्रिकेट के पास प्रतिभाओं की कमी नहीं है । इन दोनों खिलाड़ियों के हुनर को आईपीएल ने मंच दिया था और वे इतने प्रतिभावान थे कि अब टेस्ट में भी अच्छा खेल रहे हैं ।’’
दक्षिण अफ्रीका के लिये 117 टेस्ट में 9265, 197 वनडे में 6989 और 33 टी20 में 982 रन बनाने वाले इस पूर्व कप्तान ने कहा ,‘‘ अब प्रतिभायें कई मंचों से आ रही है और अगर आप में हुनर है तो आप हर प्रारूप में खेल सकते हैं ।’’
Advertisement
अपने देश के सबसे सफल टेस्ट क्रिकेटरों में होने के बावजूद स्मिथ का मानना है कि खेल के विकास और उसे आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये टी20 जरूरी है ।
‘बेतवे दक्षिण अफ्रीका20’ लीग के कमिश्नर ने कहा, ‘‘ मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और मैं चाहता हूं कि यह मजबूत रहे लेकिन यह प्रारूप कम देश खेलते हैं । टी20 क्रिकेट से खेल को नये दर्शक , नये खिलाड़ी और नये बाजार मिल रहे हैं । दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिये भी जरूरी है कि हमारी अपनी लीग इस प्लेटफार्म का काम करे ।’’
Advertisement
कभी बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर देने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम के टेस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन से मायूस स्मिथ ने कहा ,‘‘ दुख होता है यह देखकर । हमने इतने समय से अच्छा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है । हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन 40 से ऊपर औसत नहीं है । हमारे समय में छह खिलाड़ी ऐसे थे जिनका औसत 50 से ऊपर था ।’’
स्मिथ का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट के सामने असल चुनौती शेड्यूल नहीं बल्कि वित्तीय ढांचा है ।
एमसीसी क्रिकेट समिति के सदस्य ने कहा ,‘‘ हर कोई शेड्यूल की बात करता है लेकिन असल में समस्या वित्तीय मॉडल है । हम एमसीसी क्रिकेट समिति की बैठकों में भी बात करते हैं कि राजस्व साझा करने का मॉडल क्या होना चाहिये कि सभी देश आर्थिक रूप से इतने मजबूत हों कि टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहें । खिलाड़ियों को लगता है कि टी20 में ज्यादा पैसा है और वे उसे तरजीह देते हैं जिससे दूसरे प्रारूप पर असर पड़ता है ।’’
वनडे क्रिकेट की चुनौतियों के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ हाल ही में भारत में इतना कामयाब विश्व कप हुआ लेकिन वनडे क्रिकेट के लिये चुनौती यह है कि विश्व कप के बाद कैलेंडर में उसकी जगह खो जाती है । द्विपक्षीय श्रृंखलाओं का शेड्यूल चुनौती है और राष्ट्रीय बोर्डों को यह देखना होगा ।’’
न्यूजीलैंड दौरे के लिये दक्षिण अफ्रीका की दोयम दर्जे की टेस्ट टीम भेजने को लेकर हो रही आलोचना पर उन्होंने कहा ,‘‘ शेड्यूलिंग हमेशा एक चुनौती रहेगी और भविष्य में संतुलन का ध्यान रखना होगा । हमारी लीग चार सप्ताह की ही है और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को मजबूत बनाने के हमारे लक्ष्य को पाने के लिये यह परफेक्ट विंडो है ।’’
आईपीएल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा ,‘‘जब 2008 में यह शुरू हुआ था तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि आज यह इतनी बड़ी लीग बन जायेगी । हम भी भारत के बाहर सबसे बड़ी लीग बनाना चाहते हैं । मैं पहला आईपीएल जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा था और वह अनुभव जबर्दस्त रहा था ।’’
भारतीय क्रिकेट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायर होने के बाद भी भारत के पास प्रतिभाओं की कमी नहीं रहेगी ।
उन्होंने कहा ,‘‘ विराट और रोहित भारतीय क्रिकेट के धुरंधर हैं । भारतीय क्रिकेट के पास हमेशा प्रतिभायें रहेंगी लेकिन इन दोनों का संन्यास लेने का दिन भारत के लिये दुखद होगा ।’’
भारत के भावी कप्तान के बारे में पूछने पर मात्र 22 वर्ष में कप्तान बने स्मिथ ने कोई नाम लिये बिना कहा ,‘‘भारत की कप्तानी करना आसान नहीं है ।ऐसा कोई चाहिये जो इतनी अपेक्षाओं और दबाव का सामना कर सके । यह काफी जिम्मेदारी का काम है ।’’
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 February 2024 at 13:25 IST