अपडेटेड 16 February 2024 at 21:33 IST
R Ashwin के टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे होने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बने दूसरे भारतीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की प्रशंसा की।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपने 500 टेस्ट विकेट झटका। अश्विन के 500 विकेट पूरा करने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की प्रशंसा की। अश्विन शुक्रवार को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान अनिल कुंबले के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गये।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘रविचंद्रन अश्विन को 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर बधाई। उनकी यात्रा और उपलब्धियां उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं। वह आगे और उपलब्धियां हासिल करें, उन्हें मेरी शुभकामनायें। ’’ अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे ऑफ स्पिनर बने और कुंबले के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। कुंबले ने अपने करियर में 619 विकेट झटके हैं।
दूसरे टेस्ट के बाद अश्विन को करना पड़ा इंतजार
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का 500वां विकेट हासिल किया। ये खास उपलब्धि हासिल करने वाले वो भारत के दूसरे गेंदबाज बने। इससे पहले दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने ये कारनामा किया था। रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट में 499 टेस्ट विकेट हासिल कर ली थी।
Advertisement
इसके बाद उन्हें एक विकेट लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन अश्विन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली आउट आउट कर ये स्पेशल उपलब्धि अपने नाम की। भारत के प्रीमियम स्पिनर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने। श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन इस मामले में सबसे तेज हैं।
विशाखापट्टनम टेस्ट में चूक गए थे अश्विन
आर अश्विन विशाखापट्टनम टेस्ट में 500 विकेट पूरा करते-करते रह गए थे। उन्हें एक विकेट की जरूरत थी और अब उन्होंने यहां हासिल करते हुए यह कारनामा कर दिया। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने
Advertisement
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
- मुथैया मुरलीधरन- 87 मैचों में
- रविचंद्रन अश्विन- 98 मैचों में
- अनिल कुंबले- 105 मैचों में
- शेन वॉर्न- 108 मैचों में
- ग्लेन मैक्ग्रा- 110 मैचों में
- नाथन लॉयन- 123 मैचों में
- कार्टनी वाल्श- 129 मैचों में
- जेम्स एंडरसन- 129 मैचों में
- स्टुअर्ट ब्रॉड- 140 मैचों में
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 16 February 2024 at 21:25 IST