अपडेटेड 13 February 2024 at 17:59 IST
Rajkot Test में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करेंगे सरफराज खान? राहुल की चोट बन सकती है वरदान
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल के हार होने से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान के लिए दरवाजे खुल गए हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs ENG 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जारही है। जिसमें टीम इंडिया और इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की चोट की खबर ने सभी क्रिकेट फैंस को सदमे में डाल दिया।
लेकिन केएल राहुल की चोट टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के लिए एक वरदान की तरह से होगी, क्योंकि केेल राहुल के टीम से बाहर होने के साथ इस खिलाड़ी को टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
सरफराज खान को मिल सकता है डेब्यू का मौका?
सरफराज खान को केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीम में चुना गया था। लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। लेकिन अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के दौरान प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं।
15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मुकाबला
राजकोट में भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। 12 फरवरी से भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका दें सकते हैं। केएल राहुल के इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद सरफराज खान की तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की मानी जा रही है।
Advertisement
पिछले दिनों इंडिया-ए के लिए खेलते हुए सरफराज खान ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ सरफराज खान ने 161 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इसके अलावा भी सरफराज खान का रिकॉर्ड लाजवाब रहा है। सरफराज खान 44 फर्स्ट क्लास मैचों के अलावा 37 लिस्ट-ए और 96 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा सरफराज खान आईपीएल के 50 मुकाबले खेल चुके हैं।
ऐसा रहा है सरफराज खान का करियर
सरफराज खान ने 44 फर्स्ट क्लास मैचों में 68.2 की एवरेज और 69.6 की स्ट्राइक रेट से 3751 रन बनाए हैं। जबकि इस युवा बल्लेबाज ने 37 लिस्ट-ए मैचों में 34.9 की एवरेज और 94.2 की स्ट्राइक रेट से 629 रन बनाए हैं। इसके अलावा 96 टी20 मैचों में 22.4 की एवरेज और 128.3 की स्ट्राइक रेट से 1188 रन बना चुके हैं। वहीं, सरफराज खान ने आईपीएल के 50 मैचों में 22.5 की एवरेज और 130.6 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं।
Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 February 2024 at 17:48 IST