अपडेटेड 3 February 2024 at 18:06 IST

बुमराह के फैन हुए सौरव गांगुली, टर्न लेती पिचों के बजाय अच्छी पिचें तैयार करने पर दिया जोर

IND vs ENG 2nd Test: हमें टर्निंग पिचों की जरूरत क्यों है, हमें अच्छे विकेट पर खेलना चाहिए - सौरव गांगुली

Follow : Google News Icon  
Sourav ganguly
सौरव गांगुली - PTI | Image: PTI

IND vs ENG 2nd Test Match: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दोपहर के सत्र में जसप्रीत बुमराह के शानदार स्पैल को देखकर टर्न लेती पिचों के बजाय अच्छी पिचें तैयार करने की वकालत की।

बुमराह ने यार्कर गेंद पर ओली पोप को आउट किया। इसके बाद गांगुली ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, ‘‘जब मैं बुमराह, शमी, सिराज और मुकेश को गेंदबाजी करते देखता हूं तो मुझे हैरानी होती है कि हमें भारत में टर्निंग पिच तैयार करने की क्या जरूरत है। प्रत्येक मैच के साथ मेरा अच्छे विकेट पर खेलने को लेकर विश्वास मजबूत होता जा रहा है।’’

हम किसी भी पिच पर 20 विकेट ले सकते हैं: गांगुली

Sourav Ganguly Tweet

उन्होंने लिखा, ‘‘उन्हें अश्विन, जडेजा, कुलदीप और अक्षर के सहयोग से किसी भी पिच पर 20 विकेट मिल जायेंगे।’’ बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख ने पिछले साल के शुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज में भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये थे, विशेषकर इंदौर की पिच को आईसीसी से खराब रेटिंग मिलने के बाद।’’

क्या रहा दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का हाल ?

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने खेल समाप्ति के समय दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 15 और कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रन पर सिमट गई थी। भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी में 143 रन की बढ़त हासिल हो गई थी। अब यह बढ़त दूसरी पारी में 171 रनों की हो गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: दोहरा शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल की क्रिकेट जगत ने थपथपाई पीठ - Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 3 February 2024 at 18:06 IST