अपडेटेड 2 February 2024 at 16:44 IST
IND vs ENG 2nd Test:पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाए 336/6, यशस्वी जायसवाल का जलवा बरकरार
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए हैं।
- खेल समाचार
- 4 min read

2 February 2024 at 16:44 IST
IND vs ENG 2nd Test Match: पहले दिन का खेल खत्म
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट का पहला दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 336 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 179 रन और रविचंद्रन अश्विन पांच रन बनाकर नाबाद हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। रोहित ने यशस्वी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। वह 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी ने शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की।
शुभमन एक बार फिर फ्लॉप रहे और 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर कैच आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने श्रेयस ने यशस्वी के साथ 90 रन की साझेदारी निभाई। टेस्ट डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार ने 32 रन की पारी खेली और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। उनकी यशस्वी के साथ 70 रन की साझेदारी हुई। फिर यशस्वी ने अक्षर के साथ 52 रन की साझेदारी की। अक्षर ने 27 रन बनाए।
वहीं, श्रीकर भरत 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यशस्वी फिलहाल 179 रन की पारी में 17 चौके और पांच छक्के लगा चुके हैं। भारतीय टीम शनिवार को 400+ रन बनाना चाहेगी। इंग्लैंड की ओर से अब तक शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट लिए हैं। वहीं, जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टले को एक-एक विकेट मिला है।
2 February 2024 at 13:21 IST
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार शतक
टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा।
Advertisement
2 February 2024 at 10:59 IST
रोहित शर्मा आउट
भारत को लगा पहला झटका। रोहित शर्मा 14 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार हुए।
2 February 2024 at 09:15 IST
प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव
IND vs ENG Live Score: विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं। मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की जगह कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और रजत पाटीदार को मौका मिला है।
Advertisement
2 February 2024 at 08:47 IST
रजत पाटीदार करेंगे टेस्ट डेब्यू
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस से पहले बड़ी अपडेट सामने आई है। इस मुकाबले में रजत पाटीदार को अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल रहा है।
2 February 2024 at 08:40 IST
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
2 February 2024 at 08:34 IST
कैसा है मौसम और पिच का मिजाज
IND vs ENG Live Score: विशाखापट्टनम में अभी तक सिर्फ दो अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच हुए हैं। 2016 में खेले गए मुकाबले में भारत ने इसी मैदान पर इंग्लैंड को 246 रन से हराया था। मौसम की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार (2 फरवरी) से मंगलवार (6 फरवरी) तक मौसम का पूर्वानुमान बताता है कि पूरे खेल के दिनों में अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के साथ गर्म रहेगा। मैच के तीसरे दिन बारिश का खतरा है। लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि पांचों दिन का मौसम लगभग साफ है और बारिश विलेन नहीं बनेगी।
डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की पिचें बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हैं, लेकिन देश के अधिकांश विकेटों की तरह जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है यहां तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को भी मदद मिलती है। उम्मीद है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट में 'टर्निंग ट्रैक' बनाया जाएगा। ऐसी भी खबरें सामने आई है कि रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट 4 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है।
2 February 2024 at 08:29 IST
सरफराज या पाटीदार, किसे मिलेगा मौका?
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। सरफराज खान और रजत पाटीदार में से किसी एक को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 February 2024 at 08:35 IST