LIVE BLOG

अपडेटेड 9 February 2025 at 21:47 IST

IND vs ENG 2nd ODI: कटक में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त, कप्तान रोहित शर्मा ने खेली

IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की।

Follow : Google News Icon  
IND vs ENG 2nd ODI
IND vs ENG 2nd ODI | Image: BCCI.TV

India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की। टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 119 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने भी 60 रनों की अहम पारी खेली। 
 


9 February 2025 at 21:46 IST

IND vs ENG : भारत ने जीता मुकाबला

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई और सीरीज पर कब्जा जमा लिया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 119 रनों की अहम पारी खेली जिसने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 


9 February 2025 at 21:37 IST

IND vs ENG Live Score: हार्दिक पांड्या लौटे पवेलियन

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी 10 रन बनाकर पवेलियन रवलाना हुए। अब टीम इंडिया जीत से बस 10 रन दूर है और क्रीज पर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल खेल रहे हैं। 


Advertisement

9 February 2025 at 21:35 IST

IND vs ENG Live Score: केएल राहुल आउट

टीम इंडिया को पांचवां झटका केएल राहुल के रूप में लगा। राहुल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।


9 February 2025 at 21:34 IST

IND vs ENG Live Score: श्रेयस अय्यर आउट

भारत को चौथा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। उन्हें बटलर ने रनआउट किया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल उतरे हैं।


Advertisement

9 February 2025 at 20:24 IST

IND vs ENG Live Score: रोहित शर्मा ने जड़ा शतक

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से लंबे समय बाद शतक देखने को मिला। रोहित शर्मा ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 76 गेंदों में धमाकेदार शतकीय पारी खेली। ये उनकी वनडे की 32वीं सेंचुरी रही। 


9 February 2025 at 19:54 IST

IND vs ENG Live Score: विराट कोहली आउट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में फ्लॉप साबित हुए और महज 5 रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार हो गए। 


9 February 2025 at 19:39 IST

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया को लगा पहला झटका

टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल दूसरे वनडे मुकाबले में ओवरर्टन का शिकार बने। ओवरर्टन ने गिल को तब आउट किया जब वे 60 रन बनाकर खेल रहे थे। 


9 February 2025 at 19:31 IST

IND vs ENG Live Score: शुभमन गिल ने लगाया अर्द्धशतक

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बाद से उपकप्तान शुभमन गिल ने भी शानदार अर्द्धशतक जड़ दिया। गिल ने इससे पहले नागपुर वनडे में भी 87 रनों की शानदार पारी खेली थी। ये गिल का वनडे में 15वां अर्द्धशतक रहा। इसी के साथ टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 120 रनों का आंकड़ा छू लिया है।


9 February 2025 at 19:05 IST

IND vs ENG Live Score: रोहित शर्मा ने जड़ी फिफ्टी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से लंबे समय बाद अर्द्धशतक देखने को मिला। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 30 गेंदों में अर्द्धशतक लगाया। इस दौरान रोहित ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। 


9 February 2025 at 18:38 IST

IND vs ENG Live Score: खराब रोशनी के कारण रुका मैच

6:13 बजे मैच को बीच में रोका गया। इसका कारण फ्लडलाइट का खराब होना है। मैदान पर कम रोशनी की वजह से खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कत होती है। छह ओवर का खेल पूरा हो चुका है और भारत का स्कोर 47/0 है। रोहित 29 और गिल 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। भारत बनाम इंग्लैंड मैच में फ्लड लाइट बाधा बनी हुई है। 6:13 बजे फ्लड लाइट खराब होने के कारण मैच रुका, इसके बाद 6:16 पर आई फिर 6:17 पर फिर चली गई। 6:19 पर फिर लाइट आई लेकिन 6:21 पर फिर चली गई।
 


9 February 2025 at 17:19 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को पारी खत्म

दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुे 49.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। भारत की ओर से जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। इंग्लैंड की ओर से जो रूट, बेन डकेट ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। 


9 February 2025 at 17:09 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के 8 विकेट गिरे

इंग्लैंड को 8वां झटका आदिल रशीद के रूप में लगा। आदिल रशीद 14 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की टीम 300 रन के पास पहुंच गई है। टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 297 रन बना लिए हैं। 


9 February 2025 at 17:02 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के 7 विकेट गिरे

इंग्लैंड को सातवां झटका गस एटकिंसन के रूप में लगा। गस एटकिंसन 3 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। 


9 February 2025 at 16:50 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा छठा झटका

इंग्लैंड के 6 विकेट गिर चुके हैं। जडेजा ने जेमी ओवरर्टन को 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन रवाना किया। इसी के साथ जडेजा ने दूसरे वनडे में तीन विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इंग्लैंड की टीम का स्कोर 260 पार हो गया है। 


9 February 2025 at 16:41 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा पांचवां झटका

इंग्लैंड को पांचवां झटका जो रूट के रूप में लगा। रूट का विकेट जडेजा ने चटकाया। जो रूट 69 रन बनाकर आउट हुए। 


9 February 2025 at 16:30 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा चौथा बड़ा झटका

इंग्लैंड को चौथा झटका कप्तान जोस बटलर के रूप में लगा। बटलर 35 गेंदों में 34 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। बटलर का विकेट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लिया। 


9 February 2025 at 15:43 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका

इंग्लैंड को तीसरा झटका हैरी ब्रूक के रूप में लगा। ब्रूक 31 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद का शिकार हुए। हैरी ब्रूक का कैच शुभमन गिल ने शानदार अंदाज में पकड़ा। 


9 February 2025 at 15:19 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा दूसरा बड़ा झटका

रविंद्र जडेजा ने बेन डकेट को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। डकेट शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ी थी। डकेट 56 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए।
 


9 February 2025 at 15:17 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा पहला झटका

डेब्यू कर रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भारत को आखिरकार पहली सफलता दिलाई। वरुण ने सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को आउट किया जो बेन डकेट के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी निभा रहे थे। सॉल्ट 29 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए।


9 February 2025 at 15:12 IST

IND vs ENG Live Score: ये रही दोनों टीमों की Playing XI

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 15:13 IST