पब्लिश्ड 19:45 IST, February 5th 2025
IND vs ENG: नागपुर वनडे से पहले प्लेइंग XI का एलान, 453 दिन बाद इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी मैदान पर वापसी!
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का पहला मैच 06 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा।

IND vs ENG ODI Series: टी20 सीरीज में इंग्लैंड को धोने के बाद से टीम इंडिया अब वनडे सीरीज को फतह करने के लिए जी जान से मेहनत कर रही है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 06 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा।
एक ओर जहां वनडे सीरीज से एक शाम पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो वहीं दूसरी ओर जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले वनडे को जीतने के लिए एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका दिया है जो वनडे में 453 दिनों से दूर चल रहा है।
जो रूट की हुई टीम में वापसी
इंग्लैंड की टीम प्लेइंग इलेवन में अनुभवी बल्लेबाज जो रूट की वापसी हुई है। जो रूट ने आखिरी बार इंग्लैंड की तरफ से नवंबर 2023 में वनडे विश्व विश्व कप में खेलने मैदान पर उतरे थे। जो रूट के अलावा इंग्लैंड की टीम में पहले वनडे मैच के लिए कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है। वनडे सीरीज की तरह एक बार फिर से फिल साल्ट और बेन डकेट ओपनिंग करते हुए दिखेंगे।
कैसी है इंग्लैंड की प्लेइंग XI?
इसके अलावा जो रूट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वहीं मध्यक्रम में जिम्मेदारी जोस बटलर के कंधे पर होगी जबकि, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन भी टीम में शामिल हैं। गेंदबाजी में ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद टीम में हैं। स्पिनर के तौर पर आदिल रशीद टीम में हैं।

इंग्लैंड को टी20 सीरीज में मिली थी हार
इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में बुरी तरह से हार गई थी। जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। अब एक ओर जहां इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में जीत हासिल करने बेताब होगी तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जीत की लय हासिल करना चाहेगी।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और साकिब महमूद।
अपडेटेड 19:45 IST, February 5th 2025