अपडेटेड 16 January 2026 at 23:50 IST
IND vs BAN U19: भारत-बांग्लादेश मुकाबला कल, मुस्तफिजुर विवाद के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी दोनों देश की टीम
IND vs BAN U19: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम ने पहले मैच में शानदार तरीके से जीत दर्ज की। अब अलग मैच शनिवार को भारत को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। भारत इस महामुकाबले में जीत का क्रम जारी रखना चाहेगा।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs BAN U19: जिम्बाब्वे और नामीबिया में अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 खेला जा रहा है। भारत शनिवार, 17 नवम्बर को अपना दूसरा मैच खेलेगा। भारत ने पहला मैच शानदार अंदाज में जीता था। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मुकाबले में भारत ने यूएसए को 6 विकेट हराया था।
भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ है, जिसे भारत जीतकर आगे बढ़ना चाहेगा। 17 जनवरी को भारत-बांग्लादेश टीमों के बीच यह मैच 1 बजे से खेला जाएगा। अगर भारत बांग्लादेश पर जीत दर्ज करता है, तो सुपर सिक्स में पहुंचना आसान हो जाएगा। मुस्तफिजुर विवाद के बाद पहली बार दोनों देशों की टीम आमने-सामने होंगी।
मुस्तफिजुर विवाद के पहली बार भारत-बांग्लादेश आमने-सामने
आईपीएल में मुस्तफिजुर के खेलने से लेकर आईपीएल से बाहर होने तक और मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर छिड़े विवाद के बाद ऐसा पहली बार होगा जब भारत-बांग्लादेश आमने-सामने होंगे। हालांकि, यह मैच अंडर-19 भारतीय टीम की है, लेकिन इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
भारत-बांग्लादेश अंडर-19 मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच का लाइव एक्शन आप 1 बजे से देख सकते हैं। हालांकि, इस मैच का टॉस 12.30 बजे ही हो जाएगा। इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर देखा जा सकता है। इसके अलावा, इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मलहोत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंघालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 16 January 2026 at 23:44 IST