sb.scorecardresearch

Published 17:18 IST, September 22nd 2024

IND vs BAN मैच में बवाल! सिराज ने बांग्लादेशी कप्तान को दिखाई उंगली और फिर... VIDEO वायरल

IND vs BAN: भारत बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज और बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Mohammad Siraj
Mohammad Siraj | Image: X

Siraj Show Finger to Shanto: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 280 रनों से अपने नाम कर लिया। इस तरह से भारतीय टीम मे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

चेन्नई टेस्ट के दौरान हमें मैदान पर कई तरह की चीजें देखने को मिलीं। कभी ऋषभ पंत बांग्लादेश की फील्ड सजाते दिखे, कोहली मैदान पर नागिन डांस करते दिखे लेकिन हद तो तब हो गई जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो के साथ लड़ाई हो गई। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं-

सिराज और शंतो के बीच हुआ बवाल 

चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन यानी 22 सितंबर को उस वक्त फील्ड में बवाल देखने को मिला जब मोहम्मद सिराज भारतीय पारी का 46वां ओवर डाल रहे थे। गेंदबाजी के दौरान सिराज बांग्लादेश के कप्तान शंतो से भिड़ गए। सिराज ने 46वें ओवर की चौथी गेंद शॉर्ट पिच फेंकी जिसे बांग्लादेशी कप्तान ने बाउंड्री पार पहुंचा दिया। इसके बाद सिराज ने शंतो से कुछ कहा और उंगली भी दिखाई। शायद सिराज उन्हें तेजी से खेलने को कह रहे थे।

हालांकि नजमुल हुसैन शंतो मे अपना धैर्य बनाए रखा और सिराज की बातों को ज्यादा दिमाग पर नहीं चढ़ने दिया। सिराज ने एक गेंद बाद फिर से शंतो को स्लेज किया। सोशल मीडिया पर सिराज और बांग्लागदेश के कप्तान का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 82 रन बनाए।

भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से दी शिकस्त

बात करें मुकाबले की तो भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से हराते हुए सीरीज में बढ़त और अपना अपना दबदबा बना लिया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत की ओर से पहली पारी में आर अश्विन ने अपनी शतकीय पारी के दम पर भारत का स्कोर 376 रन तक पहुंचा दिया।

पंत-गिल ने ठोकी सेंचुरी 

पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 149 रनों पर ही सिमट गई जिससे बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को फॉलोऑन न खिलाते हुए 227 रन की बढ़त हासिल करते हुए दूसरी पारी का खेल शुरु किया। रोहित ब्रिगेड ने दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी और उन्हें कुल 514 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शतक जड़ा।

बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 158 रनों के अंदर 4 विकेट खो दिए। चौथे दिन बांग्लादेश ने चार विकेट पर 158 रन से आगे खेलना शुरू किया और 76 रनों के अंदर ही टीम के बाकी बचे 6 विकेट भी गिर गए।

ये भी पढ़ें- नहीं पड़ी कोहली-रोहित की जरूरत, अश्विन-पंत के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने, ये 5 रहे जीत के हीरो | Republic Bharat

Updated 17:18 IST, September 22nd 2024