अपडेटेड 9 October 2024 at 22:45 IST

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 86 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई अजेय बढ़त

IND vs BAN: भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश को 86 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद नौ विकेट पर 221 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को नौ विकेट पर 135 रन पर रोक दिया।

Follow : Google News Icon  
IND vs BAN
IND vs BAN | Image: BCCI

IND vs BAN: भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश को 86 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद नौ विकेट पर 221 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को नौ विकेट पर 135 रन पर रोक दिया।

बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और नीतिश कुमार रेड्डी ने दो-दो विकेट लिये। भारत ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 86 रनों से हराया। 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह के शानदार अर्धशतकों से 20 ओवर में नौ विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 135 रन ही बना सकी। भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने इससे पहले बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था।

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन महमूदुल्लाह ने बनाए जो 39 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से बल्ले के बाद गेंद से नीतीश रेड्डी ने उम्दा प्रदर्शन किया और दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, पिछले मैच में प्रभावित करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी दो विकेट लिए। दिलचस्प बात यह रही कि भारत के हर गेंदबाज को विकेट मिला। नीतीश और वरुण के अलावा अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग के खाते में एक-एक विकेट आए।

Advertisement

नीतिश और रिंकू ने जड़े अर्द्धशतक

नीतीश और रिंकू ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे नीतीश ने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। पचासा लगाने के बाद भी नीतीश ने आक्रामक बल्लेबाजी नहीं रोकी और लगातार शॉट खेलते रहे। नीतीश हालांकि, 34 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश के आउट होने के बाद रिंकू सिंह ने भी अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह 29 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: नीतीश-रिंकू ने दिल्ली में मचाई तबाही, भारत ने T20 में बनाया एक ओर बड़ा रिकॉर्ड | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 October 2024 at 22:38 IST