sb.scorecardresearch

Published 17:57 IST, September 22nd 2024

IND vs BAN: बांग्लादेश के कप्तान शंटो को शाकिब के लय में आने का भरोसा

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने गेंदबाजी में संघर्ष कर रहे अनुभवी हरफनमौला शाकिब अल हसन का समर्थन करते हुए कहा कि वह लय हासिल करने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Bangladesh Captain Nazmul Hussain Shanto
बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो | Image: BCB

IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने गेंदबाजी में संघर्ष कर रहे अनुभवी हरफनमौला शाकिब अल हसन का समर्थन करते हुए कहा कि वह लय हासिल करने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

बांग्लादेश को दो मैचों की श्रृंखला में पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को यहां 280 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में शाकिब ने 21 ओवर में 129 रन लुटाये और एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे। यह पहली बार है जब वह टेस्ट की दोनों पारियों में इतने रन खर्च करने बावजूद कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।  

यह उनके करियर में पांचवीं बार था जब वह किसी टेस्ट मैच में कम से कम 20 ओवर गेंदबाजी करने के बावजूद विकेट लेने से चूक गए। मैच के बाद शंटो से जब टीम में शाकिब की जगह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘एक कप्तान के तौर पर ईमानदारी से कहूं तो मैं खिलाड़ी की मेहनत का आकलन करता हूं। वह (शाकिब) अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए यह देखना अहम है कि क्या वह वापसी के लिए पर्याप्त संघर्ष कर रहे हैं। टीम के प्रति उनका रवैया क्या है और वह टीम को कितना देने को तैयार है।’’ उन्होंने मैच की पहली पारी में शाकिब से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उस समय गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। उन्होंने कहा,‘‘ हमारे तीनों तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखते हुए मुझे पहली पारी उनकी ज्यादा जरूरत महसूस नहीं हुई। (मेहदी हसन) मिराज भी इस दौरान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। तेज गेंदबाजों का अधिक इस्तेमाल करने की योजना मेरी थी। हमने पहली पारी में जल्दी से छह विकेट चटका लिये थे।’’

भारत के पूर्व वामहस्त गेंदबाज मुरली कार्तिक कमेंट्री के दौरान यह कहते हुए सुने गये थे कि अपनी गेंदबाजी वाली अंगुली की सर्जरी के कारण शाकिब सहज नहीं लग रहे हैं। भारत में खेले गये एकदिवसीय विश्व कप के दौरान शाकिब की तर्जनी अंगुली चोटिल हो गयी थी। शंटो ने कहा, ‘‘ यह टीम खेल है और मैं किसी एक खिलाड़ी के बारे में बात करने को लेकर सहज नहीं हूं।’’ इस मैच की दूसरी पारी में 82 रन का योगदान देने वाले शंटो ने उम्मीद जताई कि टीम 27 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में मजबूत वापसी करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के पास तेज और स्पिन दोनों विभागों में अच्छे गेंदबाज है लेकिन हम उनकी मजबूती के बारे में ज्यादा सोचे बिना अपने खेल पर ध्यान दे रहे है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें वास्तव में अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान केंद्रित करना होगा और खुद पर विश्वास करना होगा कि हम टीम में कैसे योगदान दे सकते हैं। मेरा मानना है कि हमारी टीम में बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ी हैं और मुझे उम्मीद है कि वे दमदार वापसी करेंगे।’’

ये भी पढ़ें- क्या बात है अश्विन... BAN के खिलाफ जलवा दिखाने के बाद पिता के सामने हुए इमोशनल, लगाया गले और... | Republic Bharat

Updated 17:57 IST, September 22nd 2024