अपडेटेड 5 January 2025 at 07:36 IST

India vs Australia: भारत की दूसरी पारी 157 रन पर सिमटी

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां भारत को दूसरी पारी में 157 रन पर समेट दिया जिससे मेजबान टीम को 162 रन का लक्ष्य मिला। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 61 रन बनाए।

Follow : Google News Icon  
Rishabh Pant
Rishabh Pant | Image: X

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां भारत को दूसरी पारी में 157 रन पर समेट दिया जिससे मेजबान टीम को 162 रन का लक्ष्य मिला। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 61 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 45 रन देकर छह विकेट चटकाए जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 44 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। भारत ने सुबह के सत्र में 16 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से आगे है।

ये भी पढ़ें- 'आप अपना सफर और दर्द...',धनश्री संग तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 January 2025 at 07:36 IST