अपडेटेड 12 December 2024 at 20:02 IST

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, मोहम्मद शमी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया; रोहित से पंगा या फिर...

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद से फैंस ने शमी को टीम में शामिल करने की मांग की। अब शमी को टीम में शामिल करने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
Mohammed Shami and Rohit Sharma
Mohammed Shami and Rohit Sharma | Image: AP and PTI

IND vs AUS, Mohammed Shami: वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी से जुड़ी एक बुरी खबर भारतीय फैंस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है। शमी टखने की चोट के चलते वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद से फैंस ने शमी को टीम में शामिल करने की मांग की। शमी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि उनके लिए टीम के दरवाजे हमेशा खुले हैं। पर शमी की चोट पर जो ताजा अपडेट आया है उसे देखते हुए लग नहीं रहा है कि वे जल्द टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे।

शमी की चोट पर आया अपडेट 

टीम इंडिया इस टेस्ट की तैयारी में लगी है और सीरीज में फिर बढ़त लेने के लिए बेकरार है, वहीं उसके लिए एक बुरी खबर भी आ रही है। स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इस टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने की उम्मीदें अब लगभग खत्म होती दिख रही हैं। एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और खुद वो ऐसे हालात में टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार नहीं हैं।

Shami in serious doubt for South Africa series; Kohli to join squad soon:  Report | Crickit

शमी के घुटने में बार-बार आ रही सूजन 

पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शमी अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान टखने में लगी चोट के कारण शमी पिछले एक साल से बाहर थे। इसकी सर्जरी के बाद लंबे वक्त तक रिहैबिलिटेशन से गुजरे शमी को फिर घुटने में सूजन की परेशानी से जूझना पड़ा है। हालांकि उन्होंने पिछले महीने ही रणजी ट्रॉफी और फिर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से वापसी की और तब से लगातार खेल रहे हैं लेकिन अभी भी उनकी फिटनेस सवालों के घेरे में है।

Advertisement

शमी खुद ऑस्ट्रलिया नहीं जाना चाहते 

रिपोर्ट में सूत्रों के हवालों से बताया गया है कि शमी के घुटने की सूजन बार-बार आ रही है और जा रही है। अब ऐसी स्थिति में जाहिर तौर पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी से उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है। रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र ने ये भी दावा किया है कि खुद शमी अपनी फिटनेस को लेकर आश्वस्त नहीं हैं और वो ये बात मान रहे हैं कि फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में लगातार बॉलिंग का भार वो उठा नहीं पाएंगे। ऐसे में शमी अभी घरेलू क्रिकेट में ही और वक्त बिताना चाहते हैं।

रोहित-शमी में हुई थी कहासुनी

image

आपको अगर याद होतो बता दें कुछ दिनों पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच से पहले कुछ कहासुनी हो गई थी। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले 10 खिलाड़ी, 5वें नंबर पर हैरान करने वाला नाम

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 December 2024 at 20:02 IST