अपडेटेड 4 March 2025 at 13:53 IST

अब भारत की जीत पक्‍की! पहले 4-5 ओवर में ही ट्रेविस हेड का हो जाएगा काम तमाम, मैच से पहले 'मास्‍टर प्‍लान' हुआ लीक

आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया के लिए बड़ा सिर दर्द बन चुके ट्रेविस हेड को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हराने के लिए भारत ने 'मास्टर प्लान' तैयार कर लिया है।

Follow : Google News Icon  
Ind vs aus team india prepare special plan for travis head wicket India vs Australia Semifinal
Ind vs aus team india prepare special plan for travis head wicket India vs Australia Semifinal | Image: X and Instagram

IND vs AUS: आईसीसी चैंपियंय ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन ट्रेविस हेड (Travis Head) है। ट्रेविस हेड का आईसीसी के नॉकआउट मैचों में शानदार रिकॉर्ड है।

ऐसे में टीम इंडिया ने ट्रेविस हेड को जल्दी आउट करने के लिए एक ऐसा प्लान तैयार किया है जो भारत की जीत पक्की कर देती है। पर उसके लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को अपना दम दिखाना होगा। अगर आज भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो टीम इंडिया का टिकट टू फिनाले पक्का हो जाएगा।

ट्रेविस हेड भारत के लिए बड़ा सिरदर्द

ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ अहम मुकाबलों में बड़ा सिरदर्द बनते हैं। हेड ने 2023 डब्लूटीसी फाइनल में भारत के खिलाफ 146 रनों की बड़ी पारी खेल ऑस्ट्रेलिया की झोली में जीत डाल दी थी। इसके बाद उन्होंने 2023 में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में 137 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत का विश्व विजेता बनने का सपना चकनाचूर कर दिया था।

कई बार तोड़ा है भारतीय टीम का सपना

भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में ट्रेविस हेड ने 76 रनों की अनोखी पारी खेली थी लेकिन ये मैच भारत के पक्ष में रहा था। इसके बाद 2024-25 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ट्रेविस ने 448 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और भारत का डब्लूटीसी फाइनल खेलने का सपना तोड़ दिया।

Advertisement

क्या है ट्रेविस हेड की कमजोरी

ऐसे में हेड को आउट करने के लिए भारतीय गेंदबाजों को अपना दम दिखाना होगा। हेड की सबसे बड़ी कमजोरी हैं अंदर आती हुई गेंदे। यानी मैच शुरू होने के कुछ ओवर तक अगर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज गेंद को अंदर स्विंग करा सके तो हेड का विकेट मिलने का सबसे बड़ा चांस बन सकता है।

Usman Khawaja backs Travis Head to open for Australia in Tests

तेज गेंदबाजों को संभालनी होगी जिम्मेदारी

हेड की सबसे बड़ी कमजोरी हैं अंदर आती हुई गेंदे। यानी मैच शुरू होने के कुछ ओवर तक अगर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज गेंद को अंदर स्विंग करा सके तो हेड का विकेट मिलने का सबसे बड़ा चांस बन सकता है।

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का सफर

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही हैं। सबसे पहले भारत ने लीग स्टेज में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, फिर पाकिस्तान को 6 विकेट से धोया और इसके बाद न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त देकर टेबल के टॉप पर अपनी जगह पक्की की। 

ये भी पढ़ें- IND vs AUS Semifinal Live Streaming: फ्री में देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला, कितने बजे से शुरु होगा मैच?

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 13:53 IST