अपडेटेड 2 November 2025 at 22:51 IST
IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम से बाहर हुए कुलदीप यादव, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
Kuldeep Yadav: आज ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से जीत लिया । मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का यह तीसरा मैच था। भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की धुआंधार पारी की बदौलत भारत ने आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs AUS T20 Series, Kuldeep Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज से एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, भारतीय स्क्वाड के हिस्सा रहे कुलदीप यादव को बीसीसीआई ने टीम से बाहर बुला लिया है।
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम प्रबंधन ने कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी20 सीरीज से मुक्त करने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
इस वजह से भारत आ रहे हैं कुलदीप यादव
मिली जानकारी के अनुसार, कुलदीप भारतीय स्क्वाड से रिलीज हो चुके हैं और वे जल्द ही भारत लौट रहे हैं। बीसीसीआई ने बताया कि वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए सीरीज में भाग ले सकें इसलिए कुलदीप को भारत बुलाया जा रहा है। दूसरा चार दिवसीय मैच 6 नवंबर से शुरू होगा।
यह निर्णय कुलदीप को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए लाल गेंद से खेलने का समय प्रदान करने के लिए लिया गया है।
Advertisement
तीसरे टी20 मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से जीता
आज ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से जीत लिया । मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का यह तीसरा मैच था। भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की धुआंधार पारी की बदौलत भारत ने आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 187 रनों का टारगेट दिया था। जिसे भारत ने पांच विकेट रहते आसानी से जीत लिया।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: कुलदीप के साथ स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, और वाशिंगटन सुंदर।
Advertisement
टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: कुलदीप के बिना स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए की अपडेटेड टीम : ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और कुलदीप यादव।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 2 November 2025 at 22:51 IST